भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। जहां बंद कमरे में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि बेटा और बहू घर पर ताला लगाकर दो दिन से बाहर है। पड़ोसियों ने कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। यह पूरी घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र की है।
मृतिका की पहचान 80 वर्षीय ललिता दुबे पत्नी स्व. श्याम नारायण दुबे के रूप में हुई है। बताया गया कि ललिता के पति हनुमानगंज और मंगलवारा थाने में हेड कॉन्स्टेबल रहे थे। श्याम नारायण दुबे की मौत कोरोना में हुई थी। उनके 3 बेटे हैं। बड़ा बेटा अनिल दुबे इंदौर में सब इंस्पेक्टर है। दूसरे बेटे की एक साल पहले मृत्यु हो चुका है। जबकि तीसरा बेटा अरुण दुबे मां के साथ घर में रहता था।
ये भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाटः शराब पीने से मना करने पर धारदार हथियार से किया हमला, अस्पताल में तोड़ा दम
पड़ोसियों ने बताया कि ललिता दुबे के घर पर बीते दो दिन से ताला लगा हुआ था। कमरे से बदबू आने पर निशातपुरा पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरा खोलकर देखा तो होश उड़े गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। निशातपुरा थाना पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतिका के बेटे और बहू की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मंदिर का विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला: मां, बेटा और बेटी ने मिलकर की मारपीट, एसआई को आई चोट
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक