शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है, पुलिसकर्मियों के घर हो रही चोरियों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. भोपाल में लोकायुक्त में पदस्थ डीएसपी (Lokayukta DSP Sanjay Shukla) के घर चोरी की वारदात हुई है. डीएसपी के बेटे की स्पोर्ट्स साइकिल चोरी हुआ है. घर की बाउंड्रीवाल फांदकर एक नकाबपोश अंदर आया था. सीसीटीवी में चोर बड़े शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते कैद हुआ है.

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है. अपराधियों के घर छापा मारने वाले अफसर के घर में ही चोर ने सेंध लगा दी. पुलिस के मुताबिक एफ-90/39 तुलसी नगर में रहने वाले संजय शुक्ला लोकायुक्त डीएसपी (Lokayukta DSP Sanjay Shukla) हैं. 23 अप्रैल को घर में रखी बेटे की स्पोर्ट्स साइकल न मिलने पर उनके द्वारा आवास परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखा गया.

Bhopal Crime: नामी बिल्डर से बदमाश ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, ऑफिस में पेट्रोल बम फेंकता सीसीटीवी में कैद, गिरफ्तार

22-23 अप्रैल की दरमियानी रात करीब दो बजे के लगभग एक नकाबपोश व्यक्ति घर की बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर आया. वह आंगन में रखी स्पोर्ट्स साइकिल चुराकर ले गया. साइकिल की कीमत 13 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने शुक्ला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने का मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी से मिले हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

MP में ट्रिपल तलाकः लखनऊ से फोन पर तीन तलाक बोलकर रिश्ता किया खत्म, प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता मायका भोपाल में रह रही

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus