शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर चार लोग बैठे हुए थे। वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरी घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, एक शख्स दो महिलाओं और बच्ची को बाइक पर बैठा कर बागमुगलिया से सामान लेकर जा रहा था। इसी दौरान मंडीदीप जाने वाली बस ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने ने भी दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे में 2 की मौत: बस और बोलेरो में भिड़ंत, गाड़ी में चिपके शव, दो की हालत गंभीर

हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची। बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: विद्युत लाइन से टकराया ट्रक: करंट की चपेट में आने से ड्राइवर और हेल्पर की मौत, रिवर्स के दौरान हुआ हादसा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m