शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, आरिफ नगर ब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं डंपर ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। डंपर वाहन सैम कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डंपर को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
चाय दुकान में भड़की आग: बुरी तरह से झुलसा युवक, गैस लीक होने की वजह से हुआ हादसा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक