शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खेल अधिकारी के नाबालिग बेटे ने खुद को गोली मार ली। मृतक दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था। यहीं प्रैक्टिस करता था। सुसाइड का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह पूरी घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। शूटिंग अकादमी में यथार्थ रघुवंशी ने मौत को गले लगा लिया। नाबालिग ने शूटिंग अकादमी के रेस्ट रूम में बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती पर गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अशोकनगर जिले के खेल अधिकारी अरुण रघुवंशी का बेटा था।
ये भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: कार ने बाइक सवार 3 युवक को रौंदा, फरार ड्राइवर की तलाश जारी
वह बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में ही रह रहा था। मृतक यहीं रहकर प्रैक्टिस करता था। अचानक आज उसने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यथार्थ ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल अज्ञात है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल रातीबड़ थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
खिलाड़ी परेशान
हादसे के बाद मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के प्रबंधन में हड़कंप मच गया और कैम्पस को बंद कर दिया गया। खिलाड़ी शूटिंग अकादमी के बाहर परेशान हो रहे है। प्रबंधन की तरफ से आज प्रैक्टिस बंद करने की कोई जानकारी नहीं दी गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक