राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस रजक को धमकी मिली है। नापतौल विभाग से एक साल पहले सेवानिवृत्त अधिकारी आरके द्विवेदी ने विभाग के सरकारी कागजों का प्रयोग करते हुए धमकी दी है। इस धमकी का ऑडियो भी वायरल हुआ है।

नापतौल विभागीय समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और मीडिया में प्रकाशित होने पर विभाग के नियंत्रक कैलाश बुंदेला ने 24 मार्च 2023 को शाम को 5 बजे उमाशंकर तिवारी को अपने कक्ष में बुलाया। इसके बाद उमाशंकर तिवारी से मीडिया में प्रकाशित खबर और तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन को लेकर नाराजगी भरे लहजे में टिप्पणियां की। उनसे कहा गया तुम्हारा किस प्रकार का संगठन है, कहां का संगठन है, किसने तुम्हें बना दिया। बुंदेला ने कहा जिन विभागों से मैं आया हूं, वहां पूछ लेना मैंने सबकी नेतागिरी खत्म कर दी है, दौड़ा-दौड़ा कर मारा है। इस दौरान गंदी-गंदी गालियों का प्रयोग करते हुए यह बातें बताईं। कहा कि अब कोई भी खबर मीडिया में नहीं आना चाहिए।

बुंदेला ने काफी प्रताड़ना भरी बातें कही
बता दें कि उमाशंकर तिवारी ने संविदा नीति का विरोध किया गया था, उसको लेकर भी काफी बात उनके द्वारा कही गई। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि नियंत्रक बुंदेला द्वारा काफी प्रताड़ना भरी बातें कही गई हैं। उन्होंने डिंडोरी ट्रांसफर कर देने की धमकी दी। कहा मुझे जानते नहीं हो। इस प्रकार की बातों से कर्मचारी हित में काम करने वाले संगठन के लोगों का मनोबल गिरता है।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने इस मामले पर ज्ञापन सौंपा
तिवारी ने रिटायर द्विवेदी के बारे में कार्रवाई के लिए निवेदन किया था, लेकिन उनको कुछ ना करते हुए तिवारी को दबाने की कोशिश की गई। बुंदेला द्वारा 4 अक्टूबर 2023 को जो स्थानांतरण किए गए हैं उसमें भी शासन के नियमों की अवहेलना करते हुए कुछ साथियों को उनके स्थानांतरित स्थान पर जाए बगैर वेतन दिया जा रहा है। इस बात को लेकर भी तिवारी ने उनका ध्यान आकर्षित कराया था जिसे लेकर बुंदेला नाराज हो गए। विभाग में अपने अधिकारी से उचित बात करना अपने अधिकारों के लिए परेशान लोगों के लिए बोलने पर वरिष्ठ पद पर बैठे अधिकारी द्वारा कर्मचारी संगठन के सचिव को डराना धमकाना उचित नहीं है। मामले को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री मंत्री, खाद्य विभाग, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus