अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana) का शुभारंभ हो रहा हैं। इसे लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगार नौजवानों के हाथों में बल देने की योजना है। युवाओं को हिम्मत और संबल देने की स्कीम का शुभारंभ किया जा रहा है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। देश के 23 राज्यों के करीब 11 हजार कंपनियों रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रदेश का हमारा नौजवान घर बैठे सीखते हुए 10 हजार रुपये महीने कमाएगा।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ आज: सीएम शिवराज बोले- बेटे-बेटियों के सपनों को मिलेगी नई उड़ान, अब समय घर बैठने का नहीं, सीखने और कमाने का

गृहमंत्री ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के निवास पर हुई बैठक को लेकर निशाना साधा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि गांधी परिवार जब भी आता है तो बड़ी बैठक करते हैं। चुनाव के वक्त जनता के बीच जाने की याद आती है। कोरोना काल, बाढ़ और ओलावृष्टि में कोई एक नेता नही पहुंचा। ये सिर्फ वोटों की फसल काटने आते है, लेकिन अब जनता समझदार है।

एमपी में चुनाव लड़ेगा जैन समाज: 100 सीटों पर उतारेगा प्रत्याशी, जैन तीर्थों पर अतिक्रमण से नाराज संतों ने सरकार को दी चेतावनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus