राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP Scheduled Caste Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य (Lal Singh Arya) ने जातिगत जनगणना (caste census) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 57 साल से याद नहीं आई। देश जाति धर्म में विश्वास नहीं करता है, बल्कि यह समानता में विश्वास करता है। भारतीय जनता पार्टी विभेद पैदा करने के पक्ष में कभी नहीं रही हैं।

लाल सिंह आर्य ने कहा कि मुझे लगता है यह देश जाति-धर्म में विश्वास नहीं करता, यह समानता में विश्वास करता है। इसलिए जातिगत जनगणना से सरकार को किसी चीज की आवश्यकता है, उस दृष्टि से ठीक है, लेकिन बीजेपी विभेद पैदा करने के पक्ष में कभी नहीं रही है। 57 साल में कभी याद नहीं आई, बीजेपी की सरकार में उनको जातिगत जनगणना की याद आ रही है।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एमपी को लेकर किया ट्वीट: खड़गे ने दलित आदिवासी अत्याचार पर कहा- दशकों से अपमान का पी रहे घूंट, ‘सबका साथ’ केवल विज्ञापनों में, बीजेपी ने किया पलटवार

सागर में रामदास जी मंदिर के निर्माण पर कही यह बात

सागर (Sagar) में विश्व का सबसे बड़ा रविदासजी मंदिर (Ravidasji Temple) निर्माण का लेकर लाल सिंह ने कहा कि सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देना उद्देश्य है। मंदिर निर्माण के लिए 5 यात्राएं निकल रही हैं। मध्य प्रदेश के 46 जिलों से यात्राएं निकलेगी। यात्राओं के बीच 244 जन संवाद होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को भूमिपूजन करेंगे।

फिर एमपी आएंगे पीएम मोदी: 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन, निर्माण के लिए प्रदेश के 5 स्थानों से निकाली जाएगी जन जागरण यात्रा

इस यात्रा में 53 हजार गांवों से एक-एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित की जाएगी। सभी नदियों से जल संग्रहण किया जाएगा। यात्रा के लिए संभाग, जिला, विधानसभा और मंडल स्तर तक टोली बनाई गई हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus