शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने हैं। उन्होंने कहा कि एमपी कांग्रेस में टिकट का फॉर्मूला (MP Congress Ticket Formula) तैयार है। 3500 से अधिक आवेदन आए है। टिकट के लिए तेरा मेरा नहीं चलेगा। सर्वे और स्थानीय लोगों की राय के आधार पर टिकिट तय किए जाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2023 को फतह करने की तैयारियों में जुट चुकी हैं। इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में पूर्व सैनिक विभाग का एक दिवसीय अधिवेशन (Veterans Convention) का आयोजन किया गया। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) शामिल हुए। पूर्व सैनिकों ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का स्वागत किया। पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुझे आज इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हुई। पीसीसी दफ्तर में रोज कई कार्यक्रम होते हैं, लेकिन आपके अनुशासन जितना कोई कार्यक्रम नहीं हुआ।

MP Breaking: नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, जल्द ही कांग्रेस में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि सैनिकों के कारण आज हम सुरक्षित है। पहले सैनिकों के भक्त हुआ करते थे, लेकिन आज मोदी भक्ति चल रही है। सर्जरी सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि ऐसे मुद्दे लाये जाते हैं जिससे जनता भावुक हो जाए। बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाए जाते है। बीजेपी कभी सर्जिकल स्ट्राइक कभी पाकिस्तान और अगले चुनाव में चीन की बात करेगी।

संस्कृति का रक्षक भी बनना पड़ेगा-कमलनाथ

पीसीसी चीफ ने कहा कि 4 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। आपका आय कार्ड ही मंत्रालय का गेट पास होगा हमारी संस्कृति जोड़ने की है, सिख, बौद्ध, जैन धर्म का जन्म भारत में हुआ। मणिपुर में रोज लोग मारे जा रहे हैं, तमिलनाडु में हिंदी विवाद, पंजाब में खालिस्तान के नारे लग रहे हैं। अब आपको हमारी संस्कृति का रक्षक भी बनना पड़ेगा। आपने देश सेवा की, अब समाज सेवा करनी है। मध्यप्रदेश भ्रष्ट प्रदेश बन गया है, नौजवानों की मुझे फिक्र है।

टिकट को लेकर कही ये बात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एमपी चुनाव के लिए टिकट का फॉर्मूला तैयार है। 3500 से अधिक आवेदन आए है। टिकट के लिए तेरा मेरा नहीं चलेगा। सर्वे और स्थानीय लोगों की राय के आधार पर टिकिट तय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मैं और एआईसीसी दोनों अलग-अलग सर्वे करा रहे हैं। बहुत सारी चीजें कॉमन होती हैं, कुछ विपरीत भी होती हैं। सर्वे में हम स्थानीय लोगों की राय को महत्व देंगे। सब कह रहे हैं कि हम जीतेंगे। भाजपा से बहुत से लोग आना चाहते हैं। बीजेपी से आने वाले नेताओं को कांग्रेस के लोकल यूनिट से इजाजत लेनी होगी। किसी भी बीजेपी नेता की हेलीकॉप्टर लेंडिंग नहीं होगी।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे (PM Modi MP Tour) को लेकर कहा कि वे आएं वो पूरा प्रयास कर लें। हम भी अपना प्रयास कर रहे हैं। मोदी जी मस्जिद चर्च जहां भी चाहे वहां चले जाएं, कोई आज विश्वास कर सकता है जो हो रहा है। आज की जनता बहुत समझदार है, ये याद रखना चाहिए। पीएम मोदी, अमित शाह सभी लोग आएंगे। सीएम शिवराज सिंह चुनाव को डाइवर्ट करना चाहते हैं। मेरा और जनता का मुकाबला भाजपा से है।

PM मोदी शहडोल में कुछ इस अंदाज में करेंगे चर्चा: तखत में पीएम और खाट पर लोग, ठेठ देसी अंदाज में होगी बातचीत, आदिवासी अंचल के व्यंजनों का भी उठाएंगे लुत्फ

सरकार पर बोला हमला

कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार है। आज कराड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले की खबर छपी है। आज आरटीओ की स्टोरी आयी है, लेकिन हर विभाग में यही हाल है, डेली बेसिस पर भ्रष्टाचार हो रहा है। कल मंडला में था, वहां बताया गया कि पैसों दो काम लो कि स्थिति है।

विपक्षी नेताओं को सांप मेंढक बताने पर कसा तंज

कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan) सांप मेंढक बंदर कह रहे हैं, इनके पास कुछ बचा नहीं है। ये बौखलाए हुए हैं, पैसा, पुलिस प्रशासन बस बचा है।

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का किया समर्थन

पीसीसी चीफ कमलनाथ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Nisha Bangre) के समर्थन में उतरे गए हैं। उन्होंने इस मामले को गलत बताया है। कमलनाथ ने कहा कि ये बहुत दुख की बात है। एससी वर्ग की महिला अधिकारी के साथ ऐसा व्यवहार तानाशाही का संदेश है। वो कोई राजनीति नहीं कर रही हैं। उन्हें जहां पोस्टिंग हुई वहां मकान नहीं मिला। गृह प्रवेश का कार्यक्रम कर रही थीं उसमें शामिल होने से रोका गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus