राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में त्योहारों पर मीट की दुकानों पर पाबंदी लगाने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। मुस्लिम धर्मगुरु अब्दुल समद ने इस पर सवाल उठाया है तो वहीं हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने इस फैसले को पवित्रता के लिए स्वागत योग्य बताया है।
मुस्लिम धर्मगुरु अब्दुल समद ने कहा कि जो गैर मुस्लिम भाई है, जो मुसलमानों से हटकर गोस्त खाते हैं, उनके जज्बातों का ख्याल रखा जाए। उनसे भी पूछा जाए। वहीं उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि बड़ी होटलों में पाबंदी के बाद भी गोस्त क्यों मिलता है ? इस पर भी ध्यान दें। अब्दुल समद ने कहा कि ये पुराना नियम है। नए सिरे से नियम लाने की क्यों जरूरत है यह समझ नहीं आता है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में कल बंद रहेंगी चिकन-मटन शॉप: दुकान खोलने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना, इन तारीखों पर भी बिक्री पर रहेगी रोक
वहीं हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि बात पवित्रता की है। त्योहारों पर व्यक्ति धार्मिक भावना और पवित्रता के साथ निकलता है। कहीं छिछड़े पड़े हुए हैं तो कहीं हड्डी पड़ी हुई हैं। कहीं से जुलूस निकल रहा है और मीट लटका मिले तो अपवित्रता उत्पन्न होती है। उन्होंने त्योहारों में मीट दुकान पर पाबंदी लगाने वाले फैसलों को पवित्रता के लिए स्वागत योग्य बताया हैं।
आपको बता दें कि भोपाल नगर निगम ने त्योहारों पर मीट शॉप बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इनमें 9 सितंबर पर्युषण पर्व, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 7 अक्टूबर महर्षि जयंती और 21 अक्टूबर भगवान महावीर के 2500वें निर्वाण दिवस पर भी मीट दुकानें बंद रखना होगा। इन तारीखों पर भी चिकन-मटन की बिक्री पर रोक रहेगी। इसके अलावा नवरात्रि पर्व को लेकर भी दुकान संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें