शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। चाचा के लड़के पर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का आरोप लगा है। हबीबगंज पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिश्वतखोर बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार: पेंशन की एवज में मांगी थी 7 हजार की घूस, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार मीरा नगर क्षेत्र में दिलीप सिंह पिता भैरव सिंह उनका परिवार रहता है। जिसके पड़ोस में भगवान सिंह उर्फ मुन्ना एवं उनके तीन पुत्र रहते हैं। पिछले कुछ समय से इनका विवाद चल रहा था।इससे पहले भी दिलीप सिंह और विपिन राजपूत के द्वारा थाना हबीबगंज में FIR की गई है। लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं की गई। बल्कि दबाव बनाकर समझौता करा दिया गया। जिसका खामियाजा आज दिलीप सिंह के परिवार को भुगतना पड़ा।
‘झोलाछाप’ डॉक्टर के इंजेक्शन से वृद्ध की मौत, ऑटो से टक्कर के बाद इलाज कराने लेकर पहुंचा था ड्राइवर
भगवान सिंह, मुन्ना, ऋतिक, ऋषभ और संगीता बाई ने दिलीप सिंह के परिवार पर चाकू डंडे और रॉड से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जब यह लोग शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो थाने में कोई भी FIR नहीं हुई। 1 घंटे तक बैठाए रखे। उसके बाद मामूली सी धाराओं के तहत कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को चलता कर दिया गया।
VIDEO: वेयर हाउस में फन उठाकर बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा, देखते ही कर्मचारियों के उड़े होश, स्नेक कैचर ने ऐसे किया रेस्क्यू
वहीं इधर कोई कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए। अब पीड़ित परिवार घर पर रहने से भी कतरा रहे हैं, उन्हें आए दिन जान से मारने की धमकी दी जाती है। जिसकी शिकायत आईजी कार्यालय को भी की गई है। इसके बाद भी अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। अपराधी खुलेआम आए दिन घर में घुस के जान से मारने की धमकी दे जाते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक