राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी और छतरपुर जिलों में एक हफ्ते में कुएं में उतरे लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत होने पर राज्य सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है। राजस्व प्रमुख सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने जिले में लोगों को कुएं में उतरने से रोकें ताकि जहरीली गैस का शिकार होने से बच सकें। 

साड़ी का पल्लू ठीक करने महिला ने रेलवे से मांगी हेल्प, कर दी ऐसी डिमांड कि अधिकारियों के भी छूट गए पसीने

प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कुएं में नीचे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है जिसके कारण नीचे जाने वाले लोग बेहोश हो जाते हैं और उनकी मृत्यु भी हो जाती है। यह स्थिति जानलेवा है, इसलिए इससे बचाव की जरूरत है। 

नर्मदा पुल से कूदी युवती: बैग से बरामद हुआ ये सामान, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

इस निर्देश में यह भी कहा गया है कि 25 जुलाई को कटनी और 2 अगस्त को छतरपुर जिले में हुई घटनाओं में लोगों की जान गई है, जो अत्यंत कष्टकारी है। इसलिए इससे बचाव करना जरूरी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m