इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में विभानसभा चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न होने के बाद मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। तब तक ईवीएम को जिला मुख्यालयों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखी गई है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम में स्ट्रांग रूम का डिस्प्ले बंद हो जाने का मामला सामने आया है। वहां लगभग 50 मिनट तक सीसीटीवी कैमरे बंद रहे। जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने एडीएम को तत्काल स्ट्रांग रूम भेजा।

बड़ी खबरः जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमित बिना वोटिंग, 20 नवंबर को डलवाए 123 डाक पत्र, भारत निर्वाचन आयोग से मांगा अभिमत

मतदान के बाद से ही सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दी गई है, जिन्हें 3 दिसंबर को खोला जाएगा। इसी बीच कई विधानसभाओं से स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी बंद होने की खबर लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला नर्मदापुरम का हैं। जहां शासकीय संभागीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था में ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जिसकी सुरक्षा में दर्जनों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आज सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अचानक स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के डिस्प्ले बंद हो गए। जिसे देखने के बाद सभी दलों के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर नीरज सिंह को जानकारी दी। डिस्प्ले बंद होने से सभी दलों के नेताओ में हड़बड़ी मच गई। स्ट्रांग रूप के बाहर नेता डटे रहे।

EOW की 300 करोड़ फर्जीवाड़े मामले में बड़ी कार्रवाईः सोया एक्सट्रेक्ट डायरेक्टर अग्रवाल बंधु समेत 80 लोगों पर FIR, एमपी के अलावा दिल्ली में भी रजिस्टर्ड है कंपनी

इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर नीरज सिंह मौके पहुंचे और सीसीटीवी की व्यवस्थाओं की जांच की। कलेक्टर ने बताया कि स्ट्रांग रूम के बाहर लगा डिस्पले बंद हो गया था। किसी व्यक्ति द्वारा डिसप्ले के हेडाप्टर को हिला दिया था, जिससे डिस्प्ले बंद हो गया था। सभी कैमरे चालू है। उनकी रिकार्डिंग अगर कोई देखना चाहे तो वह दिखाई जा सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus