शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे (27 वर्ष) ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। वहीं आत्महत्या से पहले जवान ने अपनी पत्नी कृष्णा और बेटे (2 वर्ष) की गला काटकर हत्या कर दी। घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पूरा मामला कोलार थाना क्षेत्र के ललिता नगर क्षेत्र का है। वहीं अब इस मामले में मृतक महिला के परिजनों का बयान सामने आया है।
वारदात के बाद मृतक महिला के परिजनों ने किसी अन्य व्यक्ति के ऊपर हत्या करने की आशंका जताई है। मृतक महिला (कृष्णा) के भाई ने कहा कि परिवार काफी घुलमिलकर रहता था। उसने बताया कि बहन ने कभी किसी तरह की जीजा (सुरेश तायडे) को लेकर शिकायत नहीं की थी। इसलिए हमें आशंका है कि हत्या किसी चौथे व्यक्ति ने की है।
इधर मृतक परिवार के पड़ोसियों का भी बयान भी सामने आया है। पड़ोसियों के मुताबिक कृष्णा और मासूम बच्चा काफी खुशमिजाज थे। हमेशा हम से आकर बातचीत करते थे। घर से भी कभी लड़ाई झगड़े की आवाजें नहीं आई है। ऐसे में हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से वे भी हैरान है। वहीं घटना के बाद मौके पर FSL की टीम भी पहुंची और बारीकी से जांच कर रही है।
ये है पूरा मामला
राजधानी भोपाल में एक सब इंस्पेक्टर ने अपने पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी है, फिर खुद भी ट्रेन से कटकर खुदखुशी (murder then suicide) कर ली। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कोलार थाना क्षेत्र के ललिता नगर क्षेत्र का है, जहां पूरा परिवार किराए के मकान में रहता था। 2018 में दोनों की शादी हुई थी। बताया गया कि मिसरोद इलाके में एसबी के सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे (27 वर्ष) ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी की है। आत्महत्या से पहले पत्नी कृष्णा और बेटे (2 वर्ष) की गला काटकर हत्या कर दी। दोनों के शव ललिता नगर कोलार घर में मिले है.
मृतक साल 2016 बैच का उप निरीक्षक था। मिसरोद और कोलार थाना पुलिस मामले की संयुक्त रूप से जांच कर रही है। कोलार थाना पुलिस के अनुसार उप निरीक्षक सुरेश तायड़े एसबी शाखा में पदस्थ था और ललिता नगर में रहता था। उसने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी देर रात अपनी पत्नी और मासूम बेटी की हत्या करने के बाद मिसरोद थाना क्षेत्र में जाकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली।
ट्रेन की पटरी पर लाश मिलने के बाद मिसरोद पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए, तब उप निरीक्षक होने का पता चला। अभी तक हत्या और आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आ पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक