इमरान खान, खंडवा/अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa) के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Omkareshwar) पहुंचने के लिए नर्मदा नदी (Narmada River) पर बने पैदल झूला पुल (Suspension bridge) का एक तार बुधवार सुबह टूटने से हड़कंप मच गया था। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने नए पुल से श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) कर घटना के संबंध में जानकारी ली है। महाशिवरात्रि पर्व पर क्राइसिस मैनेजमेंट को पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
सीएम शिवराज ने महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुख्ता तैयारियां के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश (Madhya Pradesh) में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न घटे।
बता दें कि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचने के लिए नर्मदा नदी पर बने पैदल झूला पुल का एक तार बुधवार सुबह टूट गया था। एनएसडीसी और प्रशासन के अधिकारियों पुल की जांच कर रहे है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर संभाग कमिश्नर पवन कुमार शर्मा के साथ IG, खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, SP विवेक सिंह भी ओंकारेश्वर पहुंचे और एनएचडीसी के अधिकारियों से जानकारी ली।
अशोक पाटीदार, महाप्रबंधक (सिविल) ओंकारेश्वर परियोजना ने बताया कि जैसी ही हमें सूचना मिली कि झूला पुल का एक तार टूट गया है। हम फौरन मौके पर पहुंचे। हमारे निरीक्षण के दौरान ये पता लगा है कि पुल का लेफ्ट साइड का एक सस्पैंडर वायर टूट गया है। ये रात के समय भीड़ अधिक होने के करण टूटा हो सकता है। पुल और आम लोगों को किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। झूला पुल के सस्पैंडर के फोटो हमने एक्सपर्ट को भेजे हैं, उनकी राय के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक