अमृतांशी जोशी, भोपाल। LALLURAM.COM की खबर का बड़ा असर हुआ है। शिक्षक प्रभारी हरि सिंह को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, भोपाल के बैरसिया में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को मिड डे मील भोजन में कड़ी और चावल दिया गया था। कड़ी चावल खाने के बाद संस्था में अध्ययनरस्त छात्र-छात्राओं में पेट दर्द, उलटी और सिर दर्द की शिकायत मिली। जिसके बाद सभी को बैरसिया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जांच के दौरान हरि सिंह अनुपस्थित थे। वे बिना किसी सूचना और अवकाश आवेदन के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गए। खबर दिखाने के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए हरि सिंह को निलंबित कर दिया।
स्कूल की टीचर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि काफी समय से बच्चों को गुणवत्ताहीन और कम खाना मिल रहा है और वह कई बार इसकी शिकायत मिड-डे-मील प्रभारी से कर चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सूचना मिलते ही मौके पर बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन और एसडीओपी केके वर्मा पहुंचे। एसडीएम ने बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को निलंबित कर दिया था। सोमवार से नया समूह बच्चों को खाना वितरित करेगा। वहीं बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने निर्देशित किया है कि जो भी दोषी है उन पर एफआईआर दर्ज की जाएं।