राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी का आदिवासी सीटों पर फोकस हैं। प्रदेश में विकास पर्व (Vikas Parva) की शुरुआत के बाद अब आदिवासी जिले सिंगरौली (Singrauli) से तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन (Tendu Leaf Collectors Conference) की शुरुआत की जाएगी। 26 जुलाई को सिंगरौली के देवसर (Deosar) में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें तेंदूपत्ता संग्राहको को जूते, सैंडल, साड़ी, पानी की बोतल और छाते बांटे जाएंगे। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) के लिए कुछ ही समय बचा हैं। ऐसे में बीजेपी कांग्रेस अलग अलग वर्गों को साधने में जुट चुकी हैं। इसी कड़ी में शिवराज सरकार आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते-सैंडिल, साड़ी, पानी की बोतल और छाता बांटने की शुरुआत विंध्य क्षेत्र से करने जा रही है।
MP के तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए अच्छी खबर! विधानसभा चुनाव से पहले सरकार देगी 250 करोड़ का बोनस
एमपी के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 26 जुलाई को सिंगरौली के देवसर में अपने हाथों से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 15 अगस्त तक अलग-अलग जिलों में तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। जिसमें आदिवासियों को जूता-सैंडल, साड़ी, पानी की बोतल और छाता वितरण किया जाएगा।
लघु वनोपज संघ का मनना है कि सिंगरौली में प्रदेश में सर्वाधिक 1.70 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार हैं। इस वजह से कार्यक्रम के लिए सबसे पहले सिंगरौली जिले को चुना गया है। बता दें कि प्रदेश में कुल 15 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक