शब्बीर अहमद, भोपाल। यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले को लेकर पूरे देश सियासत शुरू हो गई है। विपक्षी दल लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अतीक अहमद की हत्या को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या षड्यंत्र के तहत कराई गई है। गोविंद सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारी तादाद में पुलिस बल होने के बावजूद भी हत्या करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने गोलियां क्यों नहीं चलाई? जबकि, उत्तर प्रदेश में हर जगह पुलिस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था आज पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी ने तीन माननीय न्यायाधीशों के जांच आयोग का गठन किया है, जिससे हमें उम्मीद है कि इस घटना की जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
गोविंद सिंह ने ये भी कहा कि अपराधी मीडियाकर्मी बनकर आए थे, पुलिस ने बिना जांच के ऐसे कैसे इसको घोषित कर दिया। मीडिया के साथियों और एजेंसियों को बदनाम करने की सरकार की यह भी एक साजिश है। मामले पर कमलनाथ के बयान का भी डॉक्टर गोविंद सिंह ने समर्थन किया।
अतीक-अशरफ की हत्या पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- जब पुलिस सुरक्षा के बीच…
बता दें कि माफिया गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार देर रात प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज के पास तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उस वक्त फायरिंग की जब अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ भारी पुलिस कस्टडी में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक