राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 21 मार्च को नगर निगम (Municipal council) की मीटिंग होगी। इसमें ऐशबाग स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने समेत विंड प्रोजेक्ट के प्रस्ताव रखे जाएंगे। ऐसे में शहर की सड़कों से लेकर स्टेडियम के नाम बदलने को लेकर निगम की मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम CM स्व. बाबूलाल गौर और ग्रुप कैप्टन शहीद वरुण सिंह के नाम पर सड़कें होंगी, जबकि ऐशबाग स्टेडियम का नाम भोपाल के पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. कैलाश नारायण सारंग के नाम से करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। 

MP: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 55 जगहों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप, वर्षों से जमा रखा था कब्जा

बजट करीब 3200 करोड़ रुपए का होगा। बता दें कि बजट मीटिंग को लेकर पिछले एक महीने से मंथन का दौर जारी है। नगर निगम के चुनाव के बाद यह परिषद का पहला बजट रहेगा। बजट का एजेंडा जारी कर दिया गया है।

एजेंडे में ये बिंदू शामिल

  • ऐशबाग स्टेडियम का नाम पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग जी के नाम पर ‘कैलाश नारायण सारंग हाकी स्टेडियम’ किए जाने का प्रस्ताव भी आएगा।
  • जहांगीराबाद चौराहे से एक्सट्रॉल कॉलेज होते हुए पुन-पातरा तक के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर जी के नाम पर ‘बाबूलाल गौर मार्ग’ किए जाने संबंधित प्रस्ताव।
  • गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फ्रेंट्री लाइंस जाने वाली सड़क का नाम ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मार्ग’ किए जाने संबंधित प्रस्ताव एमआईसी से मंजूर हो चुका है। इसे परिषद की मीटिंग में शामिल किया गया है।

महू पथराव मामले में 13 नामजद और 90 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ FIR: युवती की मौत के बाद प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हुआ था पथराव, TI समेत 20 पुलिसकर्मी हुए हैं घायल

विपक्ष ने कहा- जनता से जुड़े कोई मुद्दे नहीं

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि एजेंडे में स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं, लेकिन जनता से जुड़े कोई भी मुद्दे नहीं है। चुनाव के दौरान महापौर और भाजपा ने पानी, सीवेज सिस्टम समेत जनता से जुड़ी समस्या और सुविधाओं को लेकर जो वादे किए थे, उनमें से कुछ भी एजेंडे में नहीं है।

राजधानी में फिर बदलेंगे सड़कों से लेकर स्टेडियम के नाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus