शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर जोन 2 में स्थित एक कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना से कोई जनहानि नहीं पहुंची है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
एमपी नगर जोन 2 उस वक्त हड़कंप मच गया जब नारायणा कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। जैसे-तैसे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप से लिया और आग की लपटें ऊपर उठती रही है। आसपास के दुकानों को बंद कराया गया। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेट को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम आग पर काबू पाया।
पावर लूम के गोडाउन में आग लगी
इधर, जबलपुर में गोहलपुर के गाजी नगर स्थित भारत पावर लूम कारखाने में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आग ने सबसे पहले पावर लूम से लगे एक कांच के गोदाम को अपनी चपेट में लिया, फिर पावर लूम के कारखाने तक आग की लपटें फैलने लगी। कुछ ही पलों में आग ने कारखाने में रखें कपड़े और कबाड़ के अन्य सामान को राख में तब्दील कर दिया। आग लगने की खबर तत्काल दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
शुरुआती जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि यह अग्नि हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ है, जिस जगह पर आग लगी उसके पास ही एक बारात घर भी है, जहां शादी का समारोह चल रहा था। गनीमत यह रही कि आग की लपटें ज्यादा नहीं फैल पाई। नहीं तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक इस अग्निकांड में 8 से 10 लाख का सामान जलकर राख हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक