राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वे कहते नजर आ रहे हैं कि इस दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली है। मैं आपमें, मुझमें, शिवराज जी में कोई फर्क नही देखता हूं। हम सब अनेकों जिस्म और एक जान हैं।

वो चीखती रही, डंडे बरसते रहे: महिला को दी तालिबानी सजा, तमाशबीन बने लोग, VIDEO वायरल

कार्तिकेय चौहान ने यह बात सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहते है हर सफल व्यक्ति के पीछे एक औरत का हाथ होता है। लेकिन मैं कहता हूं कि हर सफल व्यक्ति के पीछे औरत के साथ उसकी क्षेत्र की जनता का भी हाथ होता है। 

नगर परिषद CMO निलंबित: 3 सफाईकर्मियों पर मामला दर्ज, स्ट्रीट डॉग की हत्या मामले में हुई कार्रवाई, मौत का फरमान जारी करने वाली BJP नेत्री से पूछताछ जारी

कार्तिकेय ने कहा कि 2023 के चुनाव में कई उंगलियां उठीं। लोगों ने कहा कि सरकार बनाना मुश्किल है। लेकिन ऐसे विपक्षी और बुद्धिजीवियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम प्रदेश की जनता ने किया। उन्होंने कहा कि आपमें, मुझमें, शिवराज जी में कोई फर्क नही देखता हूं। हम सब अनेकों जिस्म और एक जान हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m