शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (BHOPAL) में वन विभाग (Forest department) ने नीलगाय के शिकार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। फॉरेस्ट की टीम ने नीलगाय के मांस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हाईप्रोफाइल लाइफ जीने के चक्कर में पहुंचे जेल: इस दंपति की करतूतों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
दरअसल, वन विभाग की टीम ने रातीबड़ के केकड़ियां गांव में कुछ लोगों के द्वारा नीलगाय के शिकार करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर दबिश दी और मांस के साथ तीन आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के नाम शिकारी नइम उद्दीन और शौकत है। अभी एक आरोपी के नाम का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम ने आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में और खुलासा होने की संभावना है।
कुएं में गिरी मादा हिरण
विदिशा के सुमेर गांव में एक मादा गर्भवती हिरण कुएं में गिर गई। इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को नीचे उतरकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद हिरण को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में हिरण पहुंची थी। जो घबराकर कुएं में गिर गई थी। जिसकी वजह से उसके पैर और गर्दन में कुछ चोट आई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक