शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में (शिक्षक भर्ती परीक्षा-2020) वर्ग-3 की परीक्षा निरस्त होने की खबर सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Education Minister Inder Singh Parmar) ने खबर को फेक करार दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ग-3 की परीक्षा निरस्त होने संबंधित खबर भ्रामक और छुट्टी है.
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 की परीक्षाएं निरस्त होने संबंधी खबर भ्रामक और झूठी है.
इस तरह की अफवाहों और झूठी खबरों पर ध्यान ना दें. मंत्री परमार ने कहा कि परीक्षा नियमानुसार समय पर आयोजित की गई है. कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सफल होने के लिए मेरी शुभकामनाएं.
कथित पेपर लीक मामले की जांच करवाएगा पीईबी
वहीं लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. शिक्षक वर्ग-3 के कथित पेपर लीक मामले की पीईबी जांच करवाएगा. पीईबी को मिली शिकायत के निराकरण के लिए विशेषज्ञ एजेंसी को पत्र लिखा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद वर्ग 3 परीक्षा को लेकर फैसला लिया जाएगा. पेपर का कथित स्क्रीन शॉट वायरल होने की शिकायत के बाद पीईबी ने जांच के निर्देश दिए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें