अमृतांशी जोशी, भोपाल। अपना एमपी का टाइगर स्टेट का तमगा एकबार फिर बरकरार रहेगा। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर मैसूर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है। शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंकड़ों का ऐलान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर में बाघों की संख्या घोषित करेंगे। इसी के साथ ही मध्यप्रदेश को फिर टाइगर स्टेट का तमगा मिल सकता है। प्रदेश में 700 से अधिक टाइगर होने का अनुमान है। पिछली बार प्रदेश में 526 बाघ मिले थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के वन अधिकारी मैसूर पहुंच गए हैं। 2022 में देश में कितने बाघ है आज जानकारी साझा होगी।

बड़ी सौगात लेकर आएंगे पीएम मोदी
रीवा में पीएम आवास योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी सौग़ात देंगे। मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बने 4 लाख घरों को वर्चुअल रूप से हितग्राहियों को सौंपेंगे। प्रदेश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को भू अधिकार पट्टा भी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री जनजीवन मिशन के 7,000 करोड़ से अधिक कार्यों का भूमिपूजन भी वर्चुअल ही करेंगे। 24 अप्रैल को विंध्य के समीकरण साधते हुए केंद्रीय नेतृत्व नजर आएगा। रीवा में पंचायत प्रतिनिधि के कार्यक्रम को संबोधित करने PM मोदी आ रहे हैं। प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। एक महीने में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। उत्कृष्ट पंचायतों को भी पीएम मोदी सम्मानित करेंगे।

राजस्थान में PM मोदी की चुनावी साल में पहली बड़ी सभा, दो लाख भीड़ जुटाने का टारगेट, इस धार्मिक कार्यक्रम में करेंगे PM शिरकत
कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus