अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड का प्रसारण पर मेगा आयोजन होगा। मप्र में 25 हजार से अधिक कार्यक्रम होंगे। बीजेपी नेता कार्यक्रम स्थलों पर मन की बात सुनेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 5 हजार महिलाएं मौजूद रहेंगी। प्रत्येक विधानसभा में 100 से अधिक कार्यक्रम अनिवार्य है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ग्वालियर में शामिल होंगे

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन ग्रामीण, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उज्जैन के वीर सावरकर सामुदायिक भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा गोटेगांव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला के बिछिया, वीरेंद्र कुमार खटिक छतरपुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के कालका में शामिल होंगे। राजभवन में भी खास कार्यक्रम किया जा रहा है।

‘3C vs 5B’ की सियासत: कमलनाथ ने बीजेपी को घेरा, कहा- सरकार ने 18 साल में जनता को दिए 5 B, बुराई, बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी

राजभवन में कार्यक्रम

मन की बात के 100 वें एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम का राजभवन में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी शामिल होंगे। जिन एमपी के लोगों का मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ज़िक्र किया, उन्हें ख़ासकर आमंत्रित किया गया है। मप्र के पद्म पुरस्कार विजेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। नया भारत- बदलता भारत- बढ़ता भारत पर केंद्रित भव्य मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। आज और कल दोपहर 3.00 बजे से शाम के 6.00 बजे तक आम नागरिक भी प्रदर्शनी देख सकेंगे।

सीहोर दौरे पर रहेंगे सीएम

CM शिवराज सिंह सीहोर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह में शिरकत करेंगे। जिले में 415 से अधिक कन्याओं का विवाह होगा। मुख्यमंत्री नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देंगे। भैरूंदा के ग्राम पिपलानी में सामूहिक विवाह समारोह होगा। दोपहर 12.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे पिपलानी पहुंचेंगे।

‘जो जीता वही बाजीराव पेशवा’: MP में एक बार फिर कहावत-मुहावरे बदलने की कवायद, कृषि मंत्री बोले- बाजीराव अजेय योद्धा थे, एक भी युद्ध नहीं हारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus