अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज मढ़ई जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram) में पौधारोपण करेंगे। दोपहर 3 बजे नर्मदापुरम से भोपाल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3:45 स्टेट हैंगर से रवाना होकर सीधा शाम 4 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे। जहां बीजेपी की बैठक में शिरकत करेंगे। इसके बाद रात 9 बजे पार्टी मीटिंग के बाद निवास पहुंचेंगे।
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
आज भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक शाम 4 बजे BJP कार्यालय में होगी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे। BJP के तमाम कोर कमेटी के सदस्य और दिग्गज नेता बैठक में शामिल होंगे। बैठक में चुनाव को लेकर और संगठन के कामकाज को लेकर रणनीति बनेगी। संघ के फीडबैक के बाद कोर कमेटी की बैठक में तय कमज़ोर सीटों को लेकर बड़ी रणनीति तय होगी। आगामी कार्यक्रम को लेकर और 24 अप्रैल को पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी चर्चा संभव है।
हारी हुई सीटों पर कांग्रेस की नजर, कमलनाथ जाएंगे देवास
पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) आज देवास (Dewas) के खातेगांव के दौरे पर रहेंगे। कमलनाथ सुबह 10:30 बजे खातेगांव पहुंचेंगे। सुबह 10:30 से 12:00 बजे खातेगांव मंडलम/ सेक्टर/ कांग्रेस प्रकोष्ठ/ विभाग प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। दोपहर 12:00 बजे खातेगांव में जनसभा करेंगे। कांग्रेस हारी हुई सीटों को लेकर बड़ी प्लानिंग कर रही है। ऐसी सीटों का जिम्मा खुद दिग्गजों ने लिया है। रिपोर्ट के आधार पर रणनीति तैयार हो रही है। 2008 के बाद से कांग्रेस ने खातेगांव सीट नहीं जीती है।
दिग्विजय सिंह ने संभाली कमान
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने (Digvijaya Singh) हारी हुई सीटों की कमान संभाल ली है। दिग्विजय सिंह कल से ऐसी सीट के विधानसभा वार दौरे पर रहेंगे। वे सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा और उज्जैन जिले का दौरा करेंगे। 21 अप्रैल तक 4 जिलों की 6 विधान सभाओं में नब्ज़ टटोलेंगे। मंडल सेक्टर की बैठकों में शामिल होंगे। दिग्विजय 19 अप्रैल को सीहोर जिले की सीहोर और आष्टा विधानसभा, 20 अप्रैल को शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा, आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा, 21 अप्रैल को उज्जैन जिले की उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण विधानसभा जाएंगे। मंडल सेक्टर अध्यक्षों और बीएलए की बैठक में बूथ प्रबंधन पर चर्चा होगी, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस और आईटी सेल सहित समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की भी बैठक लेंगे।
जयस की बैठक
मध्यप्रदेश में जयस चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियों की मुश्किल बढ़ाएगा। आज जयस ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रणनीति तैयार की जाएगी। राजधानी भोपाल के मानस भवन में आज शाम को बैठक होगी। जयस आदिवासी बहुल 80 विधानसभा सीटों पर रणनीति तैयार करेगा। सभी जिला स्तर पर चुनाव प्रभारी की नियुक्ति करेगा। आदिवासी के मुद्दों और विषय को लेकर भी चर्चा होगी। जयस ने पिछली बार कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार जयस के सुर बदल सकते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक