मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है। आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है। 9 दिन मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। आज तिसरे दिन मां चंद्रघण्टा की पूजा होगी। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धा भाव की भावना के साथ भक्त मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं।

आज से जुटेगी बीजेपी बूथ पर

बीजेपी के दिग्गज नेता आज से 51 परसेंट के वोट का लक्ष्य लेकर बूथ पर उतरेंगे। आज से 3 दिवसीय शक्ति सम्मेलनों का आगाज होगा। 3 दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ तमाम बीजेपी के दिग्गज बूथ पर जुटेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शक्ति अभियान का आगाज करेंगे। वीडी शर्मा भोपाल के संत हिरदाराम नगर के बूथों से शक्ति अभियान का आगाज करेंगे। वहीं प्रहलाद सिंह पटेल जबलपुर की पाटन विधानसभा के बूथों पर सम्मेलन की शुरुआत करेंगे।

17 अक्टूबर महाकाल आरती: नवरात्रि के तीसरे दिन भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

कांग्रेस का वचन पत्र

मध्यप्रदेश में आज कांग्रेस वचन पत्र जारी करेगी। PCC चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा। कांग्रेस अपने वचन पत्र में वोटरों को साधने के लिए कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान करेगी। कांग्रेस का फोकस युवा, महिला और किसान पर है। आरक्षित वर्ग को ध्यान में रखकर नई घोषणाएं वचन पत्र में देखने को मिल सकती हैं।

कांग्रेस के वचन पत्र में लाई जाएगी ये 11 गारंटी…

महिलाओं को 1500 रूपये महीना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ, किसानों का कर्ज होगा माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू होगी, 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ्री, किसानों के बिजली बिल माफ, ओबीसी को 27% आरक्षण, 12 घंटे सिंचाई के लिये बिजली, राज्य में जातिगत जनगणना, किसानों के मुकदमे वापस होंगे।

MP BSP Candidate List: बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवी सूची, इन पांच नामों पर लगाई मुहर, कांग्रेस से BSP में आए यादवेंद्र सिंह को मिला टिकट 

कांग्रेस वचन पत्र में महिला, युवा, किसान, ओबीसी, एससी, एसटी हर वर्ग के सेक्टर अनुसार योजनाएं लाएगी। इसमें युवाओं के लिए रोजगार को लेकर कई योजनाएं लाई जा सकती हैं। स्नातक बेरोजगारों और डिप्लोधारी युवाओं को मासिक भत्ता देने का ऐलान किया जा सकता है। पढ़ो-पढ़ाओ योजना में पहलीं से 12 वीं तक बच्चों को 500 से 1500 रु. स्कॉलरशिप दी जाएगी। कांग्रेस वचन पत्र में महिलाओं के लिए शहरी बस सेवा में फ्री पास, 25 लाख तक का यूनिवर्सल बीमा, पत्रकारों के लिए सुरक्षा योजना ला सकती है। मंगलवार को वचन पत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस पहली कैबिनेट की बैठक में 11 गारंटी पर मुहर लगाने का वचन देगी।

एमपी चुनाव में दस्तक देंगी ममता बनर्जी

मध्य प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है। पूर्व सीएम ममता बनर्जी एमपी चुनाव में दस्तक देंगी। कांग्रेस ने ममता बनर्जी से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ प्रचार करने की मांग की है। भाजपा के महाराष्ट्रीय सचिव पश्चिम बंगाल के प्रभारी रह चुके है। बीजेपी ने इंदौर 1 से विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है।

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus