अमृतांशी जोशी, भोपाल। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) 7 मई, रविवार दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच होगी। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज की देशभर के कॉलेजों में प्रवेश दिए जाएंगे। सेंटर पर तीन घंटे पहले से एंट्री शुरू होगी। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है वह परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे तक पहुंच जाएं।

NEET- UG की परीक्षा के लिए सेंटर पर तीन घंटे पहले से एंट्री शुरू होगी। तीस मिनट पहले परीक्षा सेंटर का गेट बंद होगा। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को मास्क लगाना ज़रूरी है। एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग टाइम सभी को दिया गया है। अभ्यर्थियों को आधार, DL, पैन कार्ड, वोटर कार्ड के अलावा बारहवीं क्लास का प्रवेश पत्र में से कोई एक आइडी साथ ले जानी होगी। अभ्यर्थी सेंटर पर पारदर्शी पानी की बॉटल के अलावा कुछ नहीं ले जा सकते हैं।

मणिपुर हिंसा में फंसे एमपी के 30 छात्र: फोन और इंटरनेट बंद होने से नहीं हो पा रहा संपर्क, बीजेपी विधायक ने सीएम से लगाई मदद की गुहार, एयरलिफ्ट कर वापस लाने के लिए लिखा पत्र

परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया गया है। बिना ड्रेस कोड के पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जूता पहनने की अनुमति नहीं है। सैंडल या स्लीपर पहनकर ही परीक्षा केंद्र में जा सकते हैं। इसके अलावा फुल स्लीव (अस्तीन) शर्ट, कुर्ता, टी-शर्ट भी मना है। कढ़ाई वाले कपड़े, मोटी जिप या बटल वाले भारी-भरकम कपड़े नहीं पहनना है।

MP Morning News: आज सीएम शिवराज दिल्ली दौरे पर, सिवनी जाएंगे कमलनाथ, भोपालवासियों को मिलेगी नई सौगात, इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी

सभी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल जैमर, बायोमीट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए सेना, पुलिसकर्मी और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जवान तैनात रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा सेना से सेवानिवृत अधिकारी आब्जर्वर और डिप्टी आब्जर्वर के रूप में लगाए गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus