शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। जहां वे राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। इसे लेकर भाजपा ने भव्य तैयारियां की है। पूरा शहर बीजेपी के रंग मे रंगा हुआ है। हर एक इलाके में झंडे और पोस्टर बैनर लगाए गए है। पीएम मोदी के कार्यकाल में किए गए कामों को पोस्टर में दिखाया गया है।
पीएम मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के बीच रथ में सवार होकर पहुंचेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर कार्यकर्ता महाकुंभ हो रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए। एसपीजी और एनएसजी के साथ 26 आईपीएस अफसर मोर्चा संभालेंगे। 4 हजार पुलिस बल भी पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थल भेल जंबूरी मैदान को छावनी में तब्दील किया गया है। पीएम के दौरे के पहले एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए है। जंबूरी मैदान के 3 किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। स्टेट हैंगर से लेकर जंबूरी मैदान तक ड्रोन केमरे से नज़र रखी जाएगी।
भोपाल में सबसे बड़ा कार्यकर्ता महाकुंभ
बीजेपी के इतिहास का सबसे बड़ा कार्यकर्ता महाकुंभ होने जा रहा है। 102 एकड़ में डोम लगाए गए है। प्रधानमंत्री मोदी का मंच 110 फीट लंबा बनाया गया है। 5 लाख कुर्सियां लगाई गई है। कार्यक्रम में 10 लाख कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा है। कार्यक्रम स्थल को अलग अलग जोन में बांटा गया है। 5 वीवीआईपी जोन, 10 वीआईपी जोन, 2 हाई सिक्योरिटी जोन, 3 नो एंट्री जोन रहेगा।
ट्रैफिक डायवर्ट
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रूट प्लान भी डायवर्ट हुआ है। पिपलानी गोविंदपुरा कटारा हिल्स की तरफ सिर्फ कार्यक्रम में आने वालों को इजाजत रहेगी। प्रत्येक जिले को लेकर अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
कांग्रेस का मिशन 2023 पर फोकस
कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक होगी। यह बैठक पीसीसी में आज सुबह 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक में मिशन 2023, बदलाव का शंखनाद कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी।
एमपी कांग्रेस के टिकट से जुड़ी बड़ी खबर
पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जहां वे उम्मीदवारों के नाम को लेकर बैठक करेंगे। कमलनाथ दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। आज पहली लिस्ट पर अंतिम मुहर लग सकती है। पिछली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 103 नामों पर सहमति बनी थी। चुनाव को लेकर आलाकमान से चुनावी रणनीति पर भी मंथन होगा। आलाकमान को चुनाव की तैयारी की जानकारी देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक