शब्बीर अमहद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज का कार्यक्रम ऐसा रहेगा। सीएम सुबह 9.30 बजे पौधारोपण करेंगे। इसके बाद सुबह 9.45 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे MSME समिट और दिव्यंगत मुख्यमंत्रियों के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों की बैठक करेंगे। दोपहर 12:20 के बाद मुख्यमंत्री का समय आरक्षित है।

भाजपा का विशेष जनसंपर्क अभियान

प्रदेश सह प्रभारी सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया 17 जून को भोपाल और गुना दौरे पर रहेंगे। 18 जून को राजगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रामशंकर कठेरिया केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को जनता को गिनाएंगे। केंद्र की योजना के बारे में जनता को बताएंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

Rani Lakshmibai: पूर्व मंत्री पवैया पुराने तेवर में मनाएंगे रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस, 2 दिवसीय मेले की तैयारियां तेज

पीसीसी चीफ कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज अपने गढ़ छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि कल कांग्रेस को कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र में पार्षद के उपचुनाव में हार मिली है।

सतपुड़ा भवन को किया जाएगा ध्वस्त! आग से भट्टी बन गई थी बिल्डिंग, पिघल गए कांच, प्लास्टर छोड़ चुके दीवारों का साथ, डिस्मेंटल को लेकर गृहमंत्री ने कही ये बात

कांग्रेस मप्र सह प्रभारी एमपी दौरे पर

कांग्रेस पार्टी के सचिव मप्र सह प्रभारी संजय दत्त 18 से 20 जून प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। संजय खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और हरदा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कांग्रेस संगठन के विधायकों, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठ और इंटक के जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus