भोपाल। MP TOP NEWS: मौहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली. नर्मदापुरम में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. सतना में 2 बच्चों समेत मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बिहार के चारा घोटाला जैसा ही मामला अब रायसेन से सामने आया है. प्रदेश में 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खुलेंगे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। एमपी सरकार स्वयं का विमान खरीदेगी। पेपरलेस विधानसभा की भी मंजूरी मिली है। वहीं प्रदेश में 7 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं की भी स्वीकृति दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
एमपी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत कर्मचारियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। प्रदेश के करीब 3 लाख से अधिक कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर
जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली है. पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर
बिहार के बाद MP में चारा घोटाला
बिहार के चारा घोटाला जैसा ही मामला अब मध्य प्रदेश के रायसेन से सामने आया है। ये मामला सिलवानी जनपद पंचायत के साईंखेड़ा ग्राम पंचायत में बनी गौ शाला में पशु आहार घोटाला का मामला सामने आया है। 2022 में बनी गौ शाला को गौ संवर्धन बोर्ड द्वारा मदद दी जाती है। पढ़ें पूरी खबर
दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के पिपरिया में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह सभी शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। यह पूरी घटना पिपरिया थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर
2 बच्चों समेत मां की धारदार हथियार से हत्या
मध्य प्रदेश के सतना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात घर में घुसकर किसी ने दो बच्चों समेत महिला की हत्या कर दी। वहीं महिला के पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
IM आतंकी को खंडवा से भोपाल सेंट्रल जेल किया गया शिफ्ट
संदिग्ध आतंकी फैजान शेख को खंडवा के जिला जेल से भोपाल की केंद्रीय जेल भेजा गया है। मंगलवार की शाम न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे। जिसे बाद उसे कल शाम 5 बजे खंडवा की जिला जेल में दाखिल किया गया। इसके बाद रात में ही संदिग्ध आतंकी को खंडवा से भोपाल की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
MP की दो सीटों पर होंगे उपचुनाव
अमरवाड़ा के बाद अब मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. बारिश के बाद यानी सितंबर-अक्टूबर में बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तैयारियों के बीच दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर
MP में खुलेंगे 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज
मध्य प्रदेश में 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर से इसका शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
गंदा टॉयलेट देख सांसद के उड़े होश
मध्य प्रदेश के रीवा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बनने वाले जनार्दन मिश्रा अपनी सफाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उनका हाथ से टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब वे देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि वे बिना दस्ताना पहने ही टॉयलेट सीट साफ कर रहे हैं। उन्होंने ब्रश लिया और कुछ देर में ही सीट को एकदम चमका दिया। पढ़ें पूरी खबर
एयरफोर्स में होने वाली भर्ती स्थगित
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में 11 जुलाई से आयोजित होने वाली भर्ती (Bharti ) स्थगित कर दी गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल गुरुवार को लाल परेड ग्राउंड और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रैली होनी थी। लेकिन अब कल भर्ती नहीं ली जाएगी। पुलिस आयुक्त ने नई तारीख भी बता दी है। 22 अगस्त से 30 अगस्त तक अब एयरफोर्स में भर्ती की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
22 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की पहली सवारी
धार्मिक नगरी उज्जैन में 22 जुलाई को बाबा महाकाल की सावन की पहली सवारी निकाली जाएगी. जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन अब तैयारियों में जुट गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से करीब 2200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उज्जैन के अलावा दूसरे जिले से भी पुलिस बल बुलाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक