भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

सीएम डॉ मोहन यादव महिला उद्यमियों से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार 13 अगस्त को महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम में लगभग 850 सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम को 274 करोड़ 88 लाख रुपए की प्रोत्साहन सिंगल क्लिक से उनके खातों में अंतरित करेंगे। डॉ. यादव प्रदेश की महिला उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

मंत्रियों को जिले के प्रभार पर सियासत

मध्यप्रदेश में मंत्रियों को जिले के प्रभार दिए जाने पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेस से गए मंत्रियों को ज्यादा तव्वजों और बड़े जिले देने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। कहा कि- कांग्रेस के पास कुछ कामधाम तो है नहीं अब सिर्फ आरोप लगाने का काम रह गया है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया का विवादित बयान

हमेशा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाला कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण वाले फैसले पर बोलते हुए फूल सिंह बरैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ”मोदी जी तो डायरेक्ट खत्म करने की हिम्मत नहीं, मोदी जी के अंदर वो कलेजा ही नहीं है कि मैदान में आकर लड़ो… अगर तुमने अपनी मां का दूध पिया है, तुम सामने आकर के लड़ो… पीछे से वार मत करो… तुमने पीछे से वार किया है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण खत्म कराने का फैसला कराया है.” पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर BJP विधायक ने सुनाई खरी-खोटी, थानेदार की खाल खींचने वाले मामले पर कह दी बड़ी बात

CM मोहन भोपाल में फहराएंगे तिरंगा

मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) पर कौन मंत्री किस जिले में ध्वजारोहण करेगा, इसकी लिस्ट जारी हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में तिरंगा फहराएंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सागर में करेंगे और कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में झंडा वंदन करेंगे। वहीं 24 जिलों में कलेक्टरों को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

दिल दहलाने वाली घटना

जिले के राजनगर तहसील के बमीठा थाना अंतर्गत झमटुली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कुएं में डूबने से 10 माह की मासूम बेटी और मां की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भेजा। पढ़ें पूरी खबर

442 शोधार्थियों को केंद्रीय वित्त मंत्री ने दीं डिग्रियां

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम मोहन यादव आज भोपाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान परिसर में शैक्षणिक भवन और व्याख्यान कक्ष का शिलान्यास किया। साथ ही शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की। पढ़ें पूरी खबर

VD शर्मा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद VD शर्मा आज मंगलवार को पन्ना पहुंचे। जहां उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज किया। मीडिया से रूबरू होते हुए वीडी शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी गुंडे सरकार चला रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

मजिस्ट्रेट से लूट का मामला CCTV में निकला झूठा

पिछले दिनों कनाड़िया थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की गाड़ी टकराने के बाद मजिस्ट्रेट ने थाने पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया था। हाईकोर्ट में आरोपी की तरफ से सीसीटीवी पेश किया गया जिसके बाद आरोपी को जमानत का लाभ मिल गया। आरोपी पक्ष के वकील के मुताबिक मजिस्ट्रेट ने झूठी FIR लूट लिखाई थी जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश किए गए। टीवी फुटेज के आधार पर कोर्ट ने माना की लूट का मामला नहीं है और ना ही आरोपी पर पूर्व के कोई रिकॉर्ड है इसलिए उन्हें जमानत का लाभ दिया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

संघ की किताब पढ़ने के बाद धार्मिक स्थलों भ्रमण करेंगे स्टूडेंट्स

 मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की किताब पढ़ने के बाद छात्र धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने उज्जैन संभाग के महाविद्यालय के प्राचार्य को दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

 स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम को किया निलंबित

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही मामले में एएनएम को निलंबित कर सुपरवाइजर को शोकॉज नोटिस जारी किया है। कार्य में लापरवाही बरतने पर एएनएम गिरजा सिंह को किया निलंबित कर सुपरवाइजर कुसुम महोबिया को नोटिस थमाया गया है। यह कार्रवाई सीएमएचओ डॉ राजेश मिश्रा ने की है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m