भोपाल। MP TOP NEWS: अमरवाड़ा सीट पर कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब तालाब से कीचड़, खाद और मिट्टी को बिना किसी रायल्टी के निकाल कर उपयोग किया जा सकेगा। जबलपुर में बीजेपी नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजगढ़ पुलिस ने एक युवक का किडनैप फिरौती में 5 लाख रुपए मांगे। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कबीर दास ऊइके का अंतिम संस्कार उनके गांव पुलपुल डोह में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

अमरवाड़ा सीट पर कल से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की सबसे महत्वपूर्ण अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwara By-Election) पर उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है. कल यानी शुक्रवार से अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी. पढ़े पूरी खबर

फ्री में मिलेगी तालाब की खाद और मिट्टी

 मध्यप्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अपने निजी उपयोग के लिए अब तालाब से कीचड़, गाद और मिट्टी को बिना किसी रायल्टी के निकाल कर उपयोग किया जा सकेगा। तालाब के गहरीकरण से प्राप्त कीचड़, गाद, मिट्टी के बिना रायल्टी भुगतान के परिवहन-जल संवर्धन के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं। पढ़े पूरी खबर

BJP नेता समेत 3 लोगों पर FIR

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, बीते दिनों रेत की अवैध खदान धंसने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। भाजपा नेता अपने साथियों के साथ मिलकर रेत का अवैध खनन कर रहा था। जांच के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है। पढ़े पूरी खबर

खाकी की गजब की गुंडागर्दी

मध्य प्रदेश की राजगढ़ पुलिस इन दिनों चर्चाओं में है। पुलिस अपराध रोकने के लिए नहीं खुद अपराध करने के लिए चर्चाओं में है। आए दिन पुलिस पर बेकसूर को थाने लाकर जबरन पीटना और पैसे ऐठने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। 2 दिन पहले ही जीरापुर थाने में बेकसूर युवक को थाने लाकर बेरहमी से पीटने और पैसे मांगने का मामला थमा ही नहीं था। अब राजगढ़ थाना कोतवाली से ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक युवक का किडनैप कर लिया और फिरौती में 5 लाख मांगे। पढ़े पूरी खबर

शहीद कबीर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कबीर दास ऊइके का अंतिम संस्कार उनके गांव पुलपुल डोह में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शहीद कबीर को पुलिस और सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद को अंतिम विदाई ने जनसैलाब उमड़ पड़ा। मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तियां उईके और छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। पढ़े पूरी खबर

MP में “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” शुरू

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का शुभारंभ किया। सीएम ने सुबह 9 बजे राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ किया। यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली लैंड होगी। मुख्यमंत्री भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किये जा रहे टिकिट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ कर यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान किए।  पढ़े पूरी खबर

वल्लभ भवन अग्निकांड मामला

मंत्रालय में लगी आग को 3 महीने हो चुके है। लेकिन इस अग्निकांड की जांच रिपोर्ट अभी तक मुख्यमंत्री सचिवालय नहीं पहुंची है। सीएम मोहन की फटकार के बाद आज फिर मंत्रालय कमेटी की बैठक रखी गई है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद भी कमेटी के अधिकारी आग लगने का सही कारण नहीं खोज पाए है।  पिछले दिनों भी चौथी मंजिल में AC में ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई थी। पढ़े पूरी खबर

सड़कों पर उतरी नर्सिंग छात्राएं

मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मामला अभी थमा ही नहीं था कि एक और मामला निकल के सामने आ गया है। प्रदेश के कई जिलों से एनएसयूआई मेडिकल विंग के नेतृत्व में भोपाल के जेपी हास्पिटल पहुंच कर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शन करने वाली छात्राओं ने बताया कि वह शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 2023 में पीएनएसटी का एग्जाम दे चुके हैं। मगर उसका परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। पढ़े पूरी खबर

6 महीना, 80 लोग, करोड़ों की ठगी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर 80 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है। पढ़े पूरी खबर

महिला नगर पालिका अध्यक्ष पर कर्मचारी से मारपीट का आरोप

मध्य प्रदेश के शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष पर कर्मचारी से मारपीट के आरोप हैं। इस मामले में आज गुरुवार को नगर पालिका कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए धरना दिया। कर्मचारियों ने क्लेक्टर रविंद्र चौधरी को पीड़ित की चोट के निशान दिखाते हुए महिला नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ एफआइआर दर्ज किए जाने की मांग की। पढ़े पूरी खबर

MP में 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार!

मध्यप्रदेश में अब 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रहेंगे! प्रदेश के नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में यह सुविधा मिलेगी। श्रम विभाग के इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। पढ़े पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H