भोपाल। MP Top News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल जबलपुर और भोपाल के बच्चों ने झंडे गाड़े हैं। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं। शाम 6 बजे तक प्रदेश में कुल 71.72 प्रतिशत मतदान हुए हैं। धार जिले चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छिंदवाड़ा और भोपाल में सड़क हादसे में कुल 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। देवास में फर्जी मतदान की शिकायत के बाद मुस्लिम पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज सोमवार (13 मई) को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल सीबीएसई 12वीं में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। CBSE 10वीं में 93.60% के उत्तीर्ण प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल जबलपुर और भोपाल के बच्चों ने झंडे गाड़े हैं। पढ़े पूरी खबर
MP में अंतिम चरण का मतदान खत्म, 6 बजे तक 71.72 % वोटिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हुआ। तीन चरणों के मुकाबले इस चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। शाम 6 बजे तक प्रदेश में कुल 71.72 प्रतिशत मतदान हुए हैं। कुछ जगहों पर मतदान जारी है जिसके बाद फाइनल आंकड़े जारी किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी सीटों पर हुए मतदान के आंकड़े बताए। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदान 75.79 % खरगोन में हुए हैं। वहीं सबसे कम इंदौर में 60.53 % वोटिंग हुई है। पढ़े पूरी खबर
बुजुर्ग के ‘सारथी’ बने CM मोहन, व्हीलचेयर पर बैठी महिला को पहुंचाया मतदान केंद्र
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने भी आज अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान एक बेहद सुखद तस्वीर देखने को मिली जहां सीएम ने एक बुजुर्ग मतदाता को देखकर न सिर्फ उनकी मदद की। बल्कि उन्हें व्हीलचेयर से मतदान केंद्र तक पहुंचाया। पढ़े पूरी खबर
मतदान के बीच मुस्लिम पीठासीन अधिकारी को बदला
देवास लोकसभा (Dewas loksabha) से बड़ी खबर (Big News) सामने आई है। बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान (fake voting) की शिकायत के बाद प्रशासन ने अम्ब्रोजीया स्कूल बूथ क्रमांक 263 के मुस्लिम पीठासीन अधिकारी को बदल दिया है। उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। पढ़े पूरी खबर
चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की मौत, देर रात साइलेंट अटैक आने से तोड़ा दम
धार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में कार्यरत कर्मचारी की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। साइलेंट अटैक आने से कर्मचारी की मौत होना बताया जा रहा है। यह जानकारी जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला ने फोन पर दी है। पढ़े पूरी खबर
भषण सड़क हादसे में 4 मौतः मृतकों में एक सैनिक और चालक शामिल
मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिएन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला राजगढ़ का है जहां सड़क हादसे में एक सैनिक, वाहन चालक समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच में जुट गई है। पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़े: सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत: अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, 10 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर
इसे भी पढ़े: भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः दुल्हन लेकर लौट रही कार पलटी, दूल्हा समेत 5 लोग घायल
SP ऑफिस में लगी भीषण आग: महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख
सीहोर जिला एसपी ऑफिस में भीषण आग लग गई है। ऑफिस की ऊपरी मंजिल में आग लगी है। घटना में महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पढ़े पूरी खबर
‘तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता’: महिला TI ने फरियादी को दी धमकी
रीवा (Rewa) जिले के चाकघाट (Chakghat) थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल (Audio Viral) मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कार्रवाई की है। एसपी ने महिला टीआई को लाइन अटैच का आदेश जारी किया है। फिलहाल उप निरीक्षक संजीव शर्मा थाना प्रभारी का काम संभालेंगे। पढ़े पूरी खबर
घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम से रेप
आगर मालवा जिले में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़के ने वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस फरार अरोपी की तलाश में शुरू कर दी है. पढ़े पूरी खबर
केमिकल कारोबारी से करोड़ों की ठगी: शेयर बाजार में किया था इंवेस्ट
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक केमिकल कारोबारी को शेयर बाजार के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में पैसा इंवेस्टमेंट कराकर ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ठगों ने ICICI सिक्योरिटी NSE BSE 302 नाम से एक वॉटसएप ग्रुप का लिंक कारोबारी को भेजा था। बैंक में खाता होने की वजह से उन्होंने ग्रुप ज्वाइन कर लिया। ग्रुप ज्वाइन करने के बाद 27 लाख 71 हजार रुपए इन्वेस्ट किया, जिसमें उन्हें प्रॉफिट 3 करोड़ रुपए का हुआ। लेकिन ठगों ने 15% पैसे देने के नाम पर मांगे, तब उन्हें शक हुआ और बैंक पहुंचे। जहां ठगी का पता चला, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है। साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला किया है। पढ़े पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक