भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

भोपाल में CM मोहन यादव ने किया ध्वजारोहण

मध्य प्रदेश में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान में मनाया जा रहा है। यहां  सीएम मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि सरकार अगले पांच साल में प्रदेश का बजट दो गुना करने की दिशा में काम कर रही है।  पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: प्रभारी मंत्री संपतिया उईके ने सिंगरौली और नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बैतूल में किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी 

जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किया ध्वजारोहण

मध्‍य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राज्य सभा सदस्य अशोक सिंह भी उपस्थित रहे। जीतू पटवारी ने भारत निर्माण में कांग्रेस पार्टी की भूमिका और प्रदेश कांग्रेस के संदेश का वाचन किया। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बंगले पर चोरी

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के भोपाल चार इमली स्थित शासकीय बंगले पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर बंगले में दीवार कूद कर अंदर दाखिल हुए और घर में रखा कैश और मंदिर में रखे चांदी के कड़े लेकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर

मंत्रालय की सुरक्षा में बड़ी चूक

मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में सुरक्षा की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को आरएसएस का प्रवक्ता बताकर मंत्रालय का प्रवेश पत्र व वाहन प्रवेश पत्र बनवा लिया। फर्जी लेटर हेड पर युवक ने खुद को RSS का प्रवक्ता बताया। पढ़ें पूरी खबर

15 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधा

 आयुष्मान योजना की तरह निजी अस्पतालों से अनुबंध कर इलाज कराया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार इस योजना पर अंतिम दौर का मंथन कर रही है. कर्मचारी संगठन कैशलेस उपचार की सुविधा चाहते हैं. सरकार कर्मचारी संगठनों के सुझावों पर अमल कर जल्द ही इस योजना को लागू कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर

SAF जवान के सीने में उठा दर्द

स्वतंत्रता दिवस की परेड में पुलिस के जवान की मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बताया गया कि जवान को अचानक से सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद उन्हें अन्य जवानों ने सीपीआर दिया फिर आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले का है। पढ़े पूरी खबर

MP में स्वतंत्रता दिवस पर लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं इसका वीडियो भी सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

दुकान के बाहर लगाया फिलिस्तीन का झंडा

देश के कोने-कोने में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है। सुबह से ही कई तरह के आयोजन किए गए। वहीं मध्य प्रदेश में इसे लेकर काफी उत्साह नजर आया। सीएम मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से ध्वजारोहण कर संदेश वाचन किया। तो वहीं इस बीच राजधानी से एक अलग ही नजारा देखने को मिला। पढ़ें पूरी खबर

उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

 मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले डिंडोरी में उल्टी दस्त का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब इस बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जब पूरा जिला स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था तब एक परिवार में मातम पसरा हुआ था। जिले के दौरे पर पहुंची प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए डिंडोरी कलेक्टर हर्ष सिंह को गांव जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्थिति से अवगत कराने के लिए भी कहा है। पढ़ें पूरी खबर

MP में वित्त विभाग बनाएगा नोडल ऑफिसर

 भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (CAG) के आदेश पर मध्य प्रदेश में वित्त विभाग नोडल ऑफिसर बनाएगा। कैग ने मध्य प्रदेश सरकार को सुझाव दिया है। दरअसल, बीते कई सालों में रिजर्व बैंक जमा फंड में विसंगतियों को दूर करने के लिए नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सीएजी सहित कई और सरकारी संस्थाओं ने सुझाव दिया है। नोडल अधिकारी लंबे समय से बैंक में जमा सरकारी फंड में गड़बड़ियों को लेकर जांच करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m