भोपाल। MP TOP NEWS: MP में फिर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. भोपाल सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीए गौरव बड़जात्या मयूर गर्ग डॉ प्रिया सिसौदिया मैनेजर रजत खंडेलवाल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. ग्वालियर में कलेक्टर जनसुनवाई में महिला द्वारा सुसाइड के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. धार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई. डॉ. मोहन सरकार ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP में फिर उपचुनाव की तैयारी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के बाद फिर दो विधानसभा में उपचुनाव होंगे। इनमें बुधनी और विजयपुर विधानसभा शामिल है। उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भोपाल सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीए गौरव बड़जात्या मयूर गर्ग डॉ प्रिया सिसौदिया मैनेजर रजत खंडेलवाल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। केनरा बैंक में 3 करोड़ 50 लाख की ठगी का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर

 बीच सड़क धर्मांतरण

मध्यप्रदेश में शासन प्रसाशन की कार्रवाई के बाद भी धर्मांतरण नहीं रूक रहा है। ताजा मामला राजधानी भोपाल में बीच सड़क धर्म का प्रचार करते हुए पांपलेट बांटने और तीन महिलाओं द्वारा एक व्यक्ति से बहस का करने का है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में पूर्व में धर्मांतरण करवाने के आरोप में गिरफ्तार की गई महिलाओं द्वारा फिर से ईसाई धर्म का प्रचार करते नजर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर जनसुनवाई में सुसाइड का प्रयास

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर जनसुनवाई में महिला द्वारा सुसाइड के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जनसुनवाई में महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने के साथ पी लिया, इस घटना को देख मौके पर मौजूद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ा, लेकिन पेट्रोल पीने के चलते महिला बेसुध होकर गिर पड़ी। महिला बीती चार जनसुनवाई से सरकारी पट्टे को हासिल करने चक्कर लगा रही थी। पढ़ें पूरी खबर

MP में महंगा हुआ दूध

बढ़ती हुई महंगाई के बीच भोपाल सहकारी दुग्ध संघ (Bhopal Cooperative Milk Union) ने उपभोक्‍ताओं को महंगाई का एक और झटका दिया है। सांची दुग्ध संघ ने एक बार फिर सांची के दाम बढ़ाए हैं। सांची ने प्रति लीटर दो रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत

 मध्य प्रदेश के धार जिले में आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य 1 बच्चा झुलस गया. जिसे गंभीर हातल में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

डॉ. मोहन सरकार ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल

 मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन सरकार ने संवेदनशीलता की अद्भुत मिसाल पेश की है। सीहोर जिले में बाघिन के घायल शावकों को लाने के लिये एक डिब्बे की विशेष ट्रेन चलाई गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार 15 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे सीहोर जिले के बुधनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक पर बाघिन के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इस दुर्घटना में  एक शावक की मृत्यु हो गई। दो शावक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर घटना की सूचना मिलते ही वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पढ़ें पूरी खबर

महाकालेश्वर मंदिर रोपवे परियोजना को मिली मंजूरी

उज्जैन में महाकाल के दर्शन करना अब और आसान हो गया है। दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी और लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी में महाकालेश्वर मंदिर रोपवे परियोजना को मंजूरी मिल गई है। 1.762 किलोमीटर की परियोजना मोनो केबल डिटेचेबल गोंडोला तकनीक का उपयोग करती है। इससे 64,000 श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी। प्रति घंटे 2,000 यात्रियों को इससे सहायता मिलेगी। इस रोपवे की मदद से लगभग 75 समय की बचत होगी। समय भी घटकर 25-30 मिनट से 7 मिनट हो जाएगी। इस परियोजना में 3 स्टेशन और 13 टावर शामिल हैं।  पढ़ें पूरी खबर

MP के मंत्री ‘शिवाजी’ का नायक अंदाज

आप सभी ने अनिल कपूर की ‘नायक’ फिल्म जरूर देखी होगी जिसमें वह एक दिन का मुख्यमंत्री बनकर औचक निरिक्षण में निकलते हैं और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हैं। ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश में देखने को मिला जहां राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) एक्शन मोड में नजर आए। वह अचानक मूंग तुलाई केन्द्र पहुंचे और शासन के नियम विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई। पढ़ें पूरी खबर

नर्सिंग घोटाले को लेकर एक्शन में कांग्रेस

मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले का मामला थमने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। सदन के बाद अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सड़क पर लड़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं। नर्सिंग घोटाले को लेकर तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करेंगे।  पढ़ें पूरी खबर

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर CM मोहन का बयान

ध्य प्रदेश कैबिनेट में फिलहाल विस्तार नहीं होगा। लगातार चल रहे कयासों पर अब विराम लग गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि फिलहाल हमारा फोकस विकास पर है। ये पांच साल के लिए सरकार है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m