भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

रक्षाबंधन पर शहर सरकार की बहनों को सौगात

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम ‘शहर सरकार’ बहनों को रक्षाबंधन त्यौहार का गिफ्ट देगी। भाइयों को राखी बांधने के लिए जाने-आने के लिए बहनें 278 बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। निगम की मेयर इन काउंसिल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पढ़ें पूरी खबर

सेंट्रल स्पॉन्सर स्कीम के तहत राज्य सरकार से केंद्र ने मांगी जानकारी

सेंट्रल स्पॉन्सर स्कीम के तहत राज्य सरकार से केंद्र सरकार ने जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखते हुए मैचिंग ग्रांट की जानकारी देने के लिए 31 अगस्त का समय दिया है। पढ़ें पूरी खबर

MP में गैंगरेप

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने युवती को जंगल लेकर दुष्कर्म किया। फिर उसके दोस्तों ने हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

MP में CBI का छापा

 मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सीबीआई की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। जहां NCL के अधिकारियों और ठेकेदार के आवास पर CBI ने दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 32 करोड़ की प्रॉपर्टी और साढ़ें 5 करोड़ रुपए नगद बरामद होने की खबर है। सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपए नगद मिले हैं। रवि को गिरफ्तार कर बैढन थाने में रखा गया है। फिलहाल सीबीआई की जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर

MP में लागू होगा गौवंश संवर्धन और सुरक्षा कानून

 मध्यप्रदेश में गौ की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं। अब पूरे प्रदेश में गौवंश संवर्धन और सुरक्षा कानून लागू होगा। मध्यप्रदेश सरकार ने इसके लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

उज्जैन और सीहोर के बीच चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, पश्चिम रेलवे उज्जैन से सीहोर के बीच तीन विशेष ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 26 अगस्त तक चलेंगी। यह गाड़ियां शुजालपुर और मक्सी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में दो मिनट के लिए रुकेंगी। आइए जानते है इन स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल… पढ़ें पूरी खबर

जिम में ट्रेडमिल पर दौड़े CM मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज उज्जैन में अनोखा अंदाज देखने को मिला। सीएम यहां अवंतिका यूनिवर्सिटी में आयोजित लाड़ली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के ‘दारा फिटनेस सेंटर’ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ फिटनेस सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया बल्कि वहां पर व्यायाम किया और ट्रेडमिल पर भी दौड़े। पढ़ें पूरी खबर

रक्षाबंधन मनाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

 रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट बंधन से भरा रिश्ता है। लेकिन इसी रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पहले अनूपपुर से एक बेहद मार्मिक और दुखद घटना सामने आई है। जहां नानी के घर रक्षाबंधन त्यौहार मनाने आए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। एक ही परिवार के दो बच्चों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हुई। वहीं एक मासूम की नानी के घर के पास गड्ढे में भरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई।बच्चों की त्यौहार से पहले हुई मौत के बाद परिवार सदमे में है तो वह गांव में मातम पसरा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व विधायक ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश

जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान “एक पेड़ मां के नाम” का पोस्टर संदेश लेकर पूर्व विधायक और पर्वतारोही पारुल साहू यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर पहुंची। जिसकी ऊंचाई 18,510 फीट है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस का दफ्तर बंद 

 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का दफ्तर आज को बंद रहा। रविवार को कांग्रेस दफ्तर में छुट्टी रही। कुछ दिन पहले कांग्रेस दफ्तर पर बोर्ड लगे थे। बोर्ड पर रविवार के दिन रहेगी छुट्टी लिखा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m