भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

कल होगी मोहन कैबिनेट की बैठक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल 20 अगस्त को कैबिनेट बैठक बुलाई है। मंत्रालय में बैठक आयोजित की जाएगी जहां सभी कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस बार समय में बदलाव भी किया गया है। सीएम कल ट्रांसफर पॉलिसी समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

सिंगरौली में सीबीआई ने फिर मारा छापा

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सीबीआई की छापामार कार्रवाई जारी है। सीबीआई (Central Bureau of Investigation) दिल्ली की टीम ने मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोल्डफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में छापा मार कार्रवाई की है। आज सुबह 5 बजे एक टीम ने NCL कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर सुनील प्रसाद सिंह के आवास पर दबिश दी। पढ़ें पूरी खबर

CBI ने अपने ही DSP को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनसीएल (NCL) में कल से चल रही छापेमारी में बड़ी बाते सामने निकल कर आई। बताया जा रहा है कि सीबीआई (CBI) जबलपुर में डीएसपी के पद पर पदस्थ जाय जोसेफ डामले को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इन पर पहले भी कार्यवाही के दौरान घूस लेने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: CBI ने NCL के अधिकारियों को किया गिरफ्तार: छापे के दौरान 4 करोड़ रुपए हुए थे बरामद, पूछताछ जारी

एमपी बोर्ड की स्टेट टॉपर ने की आत्महत्या

 मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा की स्टेट टॉपर ने आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत से परिजन में मातम पसरा हुआ है। घटना से परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। मृतिका ने साल 2020 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था। उसे एग्जाम में 500 में से 486 अंक मिले थे। वह टीचर बनना चाहती थी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परजिनों को सौंप दिया है। घटना त्योंथर स्थित सोहागी थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर

सीएम मोहन ने की 2 नए थाने खोलने की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। सीएम घोषणा की है कि उज्जैन दो नए थाने खोले जाएंगे। वहीं अब जिला प्रशासन की मांग पर अब होमगार्ड जवानों की नियुक्ति होगी। पढ़ें पूरी खबर

MP में तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार

मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कार्यस्थल से अन्यत्र जाने वालों के लिए तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। रक्षाबंधन त्योहार के बाद तबादले में लगा प्रतिबंध (बैन) हटेगा। 15 दिन के लिए ट्रांसफर से बैन हटेगा। पढ़ें पूरी खबर

 MP की बेटी ने PM मोदी को भेजी राखी

बंधन के मौके पर राष्ट्र की बेटी ने राष्ट्र के रक्षक को राखी, कुमकुम, चावल भेजने के साथ एक लेटर भी भेजा है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर राष्ट्र की बेटी और राष्ट्र का रक्षक है कौन? साथ ही रक्षाबंधन के मौके पर आखिर उस लेटर में लिखा क्या है? पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: दलित महिला से दिग्विजय सिंह ने बंधवाई राखी, 2 महीने पहले हो गई थी अंजना की मौत

नकली पुलिस पर असली पुलिस ने कसी नकेल

मध्य प्रदेश की सिवनी पुलिस ने नकली पुलिस आरक्षक पर नकेल कसी है। आरक्षक की वर्दी पहनकर उगाही कर रहे शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। आरोपी से चोरी की एक बाइक भी जब्त किया गया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

उज्जैन सर्किट हाउस पहुंचे CG के CM साय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का उज्जैन में स्वागत किया। सीजी के मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे थे। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। पढ़ें पूरी खबर

कुपोषण मुक्त होगा MP!

 मध्य प्रदेश कुपोषण मुक्त हो सकता है। दरअसल केंद्र सरकार मध्य प्रदेश को मिलने वाली पोषण आहार की राशि बढाने जा रही है। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार से सुझाव मांगा था। जिसके बाद राज्य सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए राशि बढ़ाने के प्रस्ताव भेजा था। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m