भोपाल। MP TOP NEWS: अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इंदौर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राज्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। शहडोल में हेडमास्टर समेत 4 टीचर निलंबित कर दिया गया है। डॉ मोहन यादव की सरकार ने सोम डिस्टलरी पर बड़ी कार्रवाई की है। बाल मजदूरी मामले में कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। एमपी सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती को प्रत्याशी बनाया है। धीरनशा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। पार्टी उनके इस्तीफे का इंतजार कर रही थी। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी: लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों को लगाएगी पता, रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

इंदौर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर मंगलवार देर शाम बम से उड़ाने की धमकी मिली. एयरपोर्ट अथॉरिटी ईमेल के जरिए आईडी बम रखे होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने चेकिंग अभियान चलाया. फिलहाल मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर

राज्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई

मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के काफिले में यह दुर्घटना हुई है। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

सोम डिस्टलरी पर मोहन सरकार का शिकंजा

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने सोम डिस्टलरी पर बड़ी कार्रवाई की है। बाल मजदूरी मामले में कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। फैक्ट्री में 59 नाबालिग बच्चे शराब बनाते मिले थे। सीएम की नाराजगी के बाद जिला आबकारी अधिकारी, तीन आबकारी SI और एक श्रम निरीक्षक पहले ही नप चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

MP सड़क हादसे में 5 की मौत

मध्य प्रदेश के चार अलग-अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खरगोन जिले में यात्री बस और ट्रक में भिड़त हाे गई, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। पन्ना जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों ने जान गवा दी। उमरिया ने हाइवा अनियंत्रित होकर नदी जा गिरा, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। श्योपुर में यात्रियों से भरी बस हाईवे से उतरकर पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर

खुले में बोरवेल से मौत को लेकर एमपी में बनेगा लॉ

 मध्य प्रदेश की मोहन सरकार खुले बोरवेल की वजह से बच्चों की मौत को लेकर सख्त हो गई है। इसे लेकर सरकार अब मध्य प्रदेश में नया कानून लाने जा रही है। विधानसभा के जुलाई में होने वाले मानसून सत्र में विधेयक को पेश किया जाएगा। एमपी पहला राज्य होगा जो बोरवेल को लेकर यह कानून लाएगा। पढ़े पूरी खबर

उपराष्ट्रपति ने की सीएम मोहन के कार्यों की सराहना

मध्य प्रदेश के जनजाति बाहुल्य जिला डिंडौरी में बुधवार को विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर डिंडौरी में आयोजित कार्यक्रम का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेश धनखड़, एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। पढ़ें पूरी खबर

बुजुर्गों को सरकार ने दिया बड़ा झटका

मध्य प्रदेश के 1 लाख वृद्धों को इंदिरा गांधी ओल्ड एज पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। एमपी सरकार ने उन्हें हर महीने मिलने वाली 600 रुपए पेंशन बंद कर दी है। इससे वृद्धावस्था में सिर्फ पेंशन के भरोसे जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों पर संकट खड़ा हो गया है। दरअसल आधार कार्ड अपडेट होने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

युवक ने दोस्त का काटा प्राइवेट पार्ट

 मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गर्लफ्रेंड से बात करने पर नाराज युवक ने दोस्त का प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया। पीड़ित को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद अभय राठौर की पत्नी ने हाईकोर्ट के समक्ष याचिका प्रस्तुत की है। जिसमें घोटाले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी को हटाने की मांग की गई है। साथ ही याचिका में अनुसंधान अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की जगह लिखा ऐसा कि हिंदी भी शर्मा गईं

मोदी कैबिनेट में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का स्लोगन नहीं लिख पाई। उन्होंने इस स्लोगन की जगह ऐसा लिख दिया कि हिंदी भी शर्मा गईं! इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं विपक्ष इस पर लगातार हमलावर है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m