भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत जयविलास पैलेस पहुंचे और राजमाता माधवीराजे सिंधिया श्रद्धांजलि अर्पित की। गैस राहत अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिये एमपी सरकार का बडा फैसला सामने आया है। ग्वालियर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की 114 वीं जयंती मनाई गई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं दिनभर की बड़ी खबरों पर…

पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के लिए मॉनिटरिंग कमेटी गठित

मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने प्लान तैयार किया है। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। मुख्य सचिव वीरा राणा इस कमेटी की अध्यक्ष होंगी। पढ़े पूरी खबर

इसे भी पढ़े: Narsinghpur: श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन, स्व मणिनागेंद्र सिंह पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

गैस राहत अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी होगी दूर

गैस राहत अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार का बडा फैसला सामने आया है। गैस राहत अस्पतालों में अब प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञों, कंसलटेंट और चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी। 2 साल के लिये चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर ली जाएंगी। पढ़े पूरी खबर

एक्सीडेंट की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो आया

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात बंसल वन के पास हुई पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पहले पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट फिर पुलिस ने घेर कर युवक को पीटा है। मारपीट के बाद युवक अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। हबीबगंज पुलिस ने FIR दर्ज की है। पढ़े पूरी खबर

कर्नाटक के राज्यपाल पहुंचे ग्वालियर

 राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद जयविलास पैलेस में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। रविवार को कर्नाटक के राज्यपाल, केंद्रीय सुरक्षा एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जयविलास पैलेस पहुंचे। जहां सभी ने मां राजमाता स्व माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढांढस बंधाया। पढ़े पूरी खबर

नाथूराम गोडसे की 114 वीं जयंती मनाईः हिंदू महासभा ने दी पुष्पांजलि

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई गई। नाथूराम की 114 वीं जयंती पर हिंदू महासभा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिन्दू महासभा के दौलतगंज स्थित दफ्तर में उनकी आरती उतारकर पुष्पांजलि दी गई। पढ़े पूरी खबर

दबंगई की हद! दलित दंपति को खंभे से बांधकर पीटा

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में एक बुजुर्ग दलित दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि 10 लोगों ने दंपति से मारपीट के बाद उन्हें जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया। मामले में मुंगावली पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़े पूरी खबर

गोमांस तस्करी के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

आज सुबह बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में एक युवक को गोमांस के साथ पकड़ा गया था। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी थी। खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और आरोपी आमीन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठनों ने गौवध और तस्करी को लेकर रोड जाम कर दिया था। पढ़े पूरी खबर

नाबालिग से दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर मिटाता रहा हवस की भूख

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले से नाबालिग से दुष्कर्म (Rape of minor) का मामला सामने आया है। आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता का रेप करता रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पढ़े पूरी खबर

बॉलीवुड गाने पर जमकर थिरके SP और ASP

लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान शांति से निपट गए हैं। इस चुनाव में जितनी मेहनत सियासी दलों के नेता और प्रत्याशियों ने की उतनी ही अधिकारियों ने भी की है। आचार संहिता लगने से लेकर मतदान करवाने के बाद तक सभी दिन रात इस वोटिंग के शांति पूर्ण तरीके से निपटने का इंतजार करते रहे। अब इसके बाद उनकी थकान मिटाने के लिए पुलिस कर्मचारियों को एक बड़ी पार्टी दी। निजी होटल में संचालित पार्टी के दौरान सभी पुलिस वालों ने जमकर ठुमके लगाए और एंजॉय किया। पढ़े पूरी खबर

काल के गाल में समाए दो नाबालिग

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां नर्मदा नदी में डूबने से दो नाबालिग की मौत हो गई। घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलावा। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पढ़े पूरी खबर

MP TOP NEWS HD
MP TOP NEWS HD

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H