भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

CM मोहन ने लाडली बहनों को दिया रक्षाबंधन का उपहार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सतना जिले के चित्रकूट में प्रदेश स्तरीय “आभार सह-उपहार कार्यक्रम” का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरे प्रदेश की बहनें आजीविका मिशन के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

15 अगस्त से पहले मंत्रियों को मिलेगा जिलों का प्रभार

मध्य प्रदेश के मंत्रियों को अब तक जिलों का प्रभार मिलने का इंतजार है। लेकिन उनका ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त पर मंत्री प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण करेंगे। मंत्रियों को अगस्त की शुरुआत में जिलों के प्रभार मिलेंगे। क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर जिलों के प्रभार बांटे जाएंगे। सीनियर मंत्रियों को एक से ज्यादा जिलों का प्रभार मिल सकता है। पढ़ें पूरी खबर

79 हजार पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु

मध्यप्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 79 हजार पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरु होगी। पिछले सत्र तक 72 हजार 500 अतिथि शिक्षक थे। विभाग द्वारा इनके लिए तय किए गए प्रावधान के अलावा विषय और कक्षा में 30% रिजल्ट वालों को दोबारा नहीं रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

मूंग खरीदी पर सियासत

मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया हैं। पूर्व सीएम व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अनियमितताओं के आरोप लगाए है। दिग्गी ने वेयरहाउस में भी व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर

माता-पिता के खिलाफ लिखा रिपोर्ट

 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हैरान और समाज को सोचने पर मजबूर करने वाला मामला सामने आया है। बच्चों को माता-पिता ने टीवी देखने और मोबाइल चलाने से रोका तो जुवेनाइल एक्ट में एफआईआर दर्ज करा दी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 4 मौत

 मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें हो रही है। अभी बरसात के सीजन में बारिश के कारण सड़क हादसे भी बढ़ गए है। ताजा मामला कटनी जिले का है जहां सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल लोगों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

मदरसों में बड़ा फर्जीवाड़ा

 मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला मामला  सामने आया है, शहर के रेखा नगर के एक मदरसे में बड़ी संख्या में हिंदू बच्चों का दाखिला हुआ हैं।  जिसमें कुछ बच्चे या तो मदरसे में जाते नहीं है या दूसरे स्कूलों में पढ़ते हैं। मदरसें में दर्ज छात्र-छात्राओं की संख्या की तुलना में बमुश्किल 20 प्रतिशत बच्चे ही पहुंचते हैं जिसमें हिंदू बच्चे भी शामिल हैं जबकि उपस्थित करीब 70 से दर्शाई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

CM मोहन 11 दिन तक बंधवाएंगे राखी

 रक्षाबंधन त्योहार में भले ही अभी समय हो, लेकिन प्रदेश की लाडली बहनें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कलाई पर राखी बांधने जा रही हैं। इसकी शुरुआत आज से हो रही है। राखी के त्योहार से पहले सीएम 11 जिलों में लाडली बहनों के बीच पहुंचेंगे। CM बहनों से राखी बंधवाएंगे, साथ ही उनसे वन टू वन चर्चा भी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

बाइक का अंतिम संस्कार!

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां श्मशान घाट में मुर्दों की जगह बाइक का अंतिम संस्कार कर दिया। यह खबर जैसी ही क्षेत्र में फैली लोग देखने के लिए श्मशान घाट पहुंच गए। वहीं मोटरसाइकिल का दाह संस्कार अब चर्चा का विषय बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

कोचिंग संचालकों की मनमानी अब नहीं चलेगी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोचिंग संचालकों पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। शहर में अब कोचिंक संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी। भोपाल में अधिकारी ने खुद सड़कों पर उतरकर जांच की। इस दौरान फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल और संस्थानों की जांच की गई। वहीं शनिवार 3 अगस्त को कोचिंग संचालकों की बैठक बुलाई है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेसियों ने कटोरा लेकर किया प्रदर्शन

 कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अक्षय कांति बम के कॉलेज से जुड़ा पेपर लीक मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परिसर में कटोरा लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि पेपर लीक मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने एक लाख का चेक लेकर रख लिया और कॉलेज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m