भोपाल। मोहन कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. लाड़ली बहनों को 3000 रुपए नहीं मिलेंगे. नर्सिंग घोटाले में कांग्रेस सरकार की मंत्री की संलिप्ता का दावा स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने की है. इंदौर में साल 2018 में सामने आए शराब घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुरू कर दी है. अलीराजपुर जिले में पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साेमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

आज से शुरू हो रहा विधानसभा का मॉनसून सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा। वहीं यह मानसून सत्र हंगामे से भरा हो सकता है। विपक्ष नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव लाएगा और प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र भी पेश करेगा। पूरे सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। विधानसभा का सत्र प्रारम्भ होने से पहले विधानसभा परिसर में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

लाड़ली बहनों को नहीं मिलेंगे 3000

मध्य प्रदेश में महिलाएं लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 होने का इन्तजार कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार कह रही है कि सरकार कभी भी यह योजना बंद कर सकती है। अब इसे लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान सामने आया है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि एमपी में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं होगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए  नहीं मिलेंगे। साथ ही कोई नहीं स्कीम भी नहीं लागू की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

MP Cabinet Decision

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक विधानसभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक-1 में हुई. बैठक में मंत्री-परिषद ने गौवंश को वध के प्रयोजन के लिए या गौमांस को ले जा रहे वाहनों के अधिहरण के उपबंध में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से एमपी गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 (यथा संशोधित 2010) में प्रस्तावित संशोधन. साथ ही गौवंश को वध या गौमांस के प्रयोजन के लिए ले जा रहे वाहनों को राजसात किए जाने के लिए कलेक्टर को अधिकार देने के प्रावधान संबंधी विधेयक को विधानसभा में रखे जाने की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया. पढ़ें पूरी खबर

पांच शव मिलने से फैली सनसनी

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक साथ पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव घर में फंदे पर लटके पाए गए। पांचों के शव फंदे पर मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

नर्सिंग घोटाले में कांग्रेस सरकार की मंत्री की संलिप्ता

मध्यप्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले मामले में रोज नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब इसी कड़ी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि- मामले में कांग्रेस सरकार की मंत्री की संलिप्ता रही है। पढ़ें पूरी खबर

शराब घोटाले की जांच शुरू

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में साल 2018 में सामने आए शराब घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुरू कर दी है। यह घोटाला 42 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है। ED ने आबकारी कमिश्नर कार्यालय से इस घोटाले से जुड़ी जानकारी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर

MP के 9 लोगों की राजस्थान में मौत

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रहने वाले 9 लोगों की राजस्थान में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी दर्शन करने गए थे. पढ़ें पूरी खबर

ठेले वाले के पास गई लड़की तो अंडरगारमेंट में डाला हाथ

मध्य प्रदेश के भोपाल में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। आइसक्रीम बेचने वाले युवक ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

पुतला जलाते समय कांग्रेस नेता के कुर्ते में लगी आग

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में प्रदर्शन के दौरान एक हादसा हो गया। जहां प्रदेश के मुखिया का पुतला जलाया जा रहा था। इस दौरान कांग्रेस नेता के ऊपर जलता हुआ पुतला गिर गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिया। फिलहाल नेता स्वस्थ्य है। पढ़ें पूरी खबर

सिवनी में फिर गोवंश की निर्मम हत्या

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बार फिर गोवंश की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां चार लोगों ने मिलकर गाय को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना छपारा थाना के केवलारी गांव की है। पढ़ें पूरी खबर

MP के 6 टाइगर रिजर्व आज से बंद

 मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छह टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय धुबरी को आज 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि कुछ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में टाइगर सफारी जारी रहेगी। मानसून को लेकर यह निर्णय लिया गया है। वहीं 3 महीने के बाद पर्यटक फिर यहां लुत्फ उठा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m