भोपाल। MP TOP NEWS: IAS अधिकारी तेजस्वी नायक केंद्रीय हेवी इंडस्ट्रीज और स्टील मंत्री एच डी कुमारस्वामी के प्राइवेट सेक्रेटरी बनाए गए हैं. कल MPPSC की परीक्षा होगी. प्रदेश में कई जिलों के SP और कलेक्टर बदलेंगे. नरसिंहपुर जिले में किशोरी को ढूंढने के एवज घूस मांगने वाले टीआई और आरक्षक लाइन अटैच कर दिया गया है. सतना में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
IAS अधिकारी तेजस्वी नायक बने केंद्रीय मंत्री के PS
भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी तेजस्वी नायक केंद्रीय हेवी इंडस्ट्रीज और स्टील मंत्री एच डी कुमारस्वामी के प्राइवेट सेक्रेटरी (PS) बनाए गए हैं। वे केंद्र सरकार में डायरेक्टर स्तर के अधिकारी रहेंगे। इस संबंध में DOPT ने आदेश जारी कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
कल होगी MPPSC की परीक्षा
मध्य प्रदेश में रविवार यानी 23 जून को MPPSC की परीक्षा होने जा रही है. कल होने वाली एमपीपीएससी की परीक्षा में जबलपुर की बात करे तो यहां कल होने वाली परीक्षा में 11 हजार 518 छात्र शामिल होंगे. जिनके लिए 24 एग्जाम सेंटर बनाए गए है. परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, किसी तरह की कोई घटना न हो. इसको देखते हुए आयोग ने परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. पढ़ें पूरी खबर
टीआई और आरक्षक लाइन अटैच, एक निलंबित
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नाबालिग बच्ची को ढूंढने के लिए परिजनों से रुपए मांगने वाला वीडियो सामने आने के बाद एसपी अमित कुमार ने एक्शन लेते हुए सुआतला टीआई अनुपमा शमर समेत आरक्षक सतेंद्र को लाइन अटैच और एक अन्य आरक्षक सोनू सितारे को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
MP में कई जिलों के बदलेंगे SP और कलेक्टर
मध्य प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव करने की शुरुआत हो चुकी है। वहीं आने वाले समय में प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी ही सकती है। मंत्रालय से लेकर मैदानी स्तर तक नए अफसरों की पोस्टिंग होगी। पढ़ें पूरी खबर
गाज गिरने से 3 की दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के सतना जिले में आज शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां दो अलग-अलग जगहों में 3 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस भी मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर
इंदौर से उज्जैन के बीच दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन
मध्य प्रदेश में अब इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। सीएम मोहन यादव ने इस पर मुहर लगा दी है। इससे इंदौर से महाकाल की नगरी तक यात्रा का एक नया विकल्प खुल जाएगा। इस योजना को 2028 सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। उस समय यह बहुत उपयोगी साबित होगी। पढ़ें पूरी खबर
नर्सिंग घोटाले में परत दर परत खुल रहे राज
मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। इस मामले में परत दर परत राज खुल रहे हैं। वहीं इस बीच एक पूर्व अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। शासन ने मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
मां ने 2 साल की मासूम को चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी मां ने अपनी दो साल की मासूम की चाकू गोदकर हत्या कर दी। फिर खून से दीवार पर आत्मघाती कदम उठाने की वजह लिखी। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने खुद के गले में भी वार कर आत्महत्या की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर
MPESB का गजब कारनामा
मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल बोर्ड (MPESB) का गजब कारनामा सामने आया है। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने के लिए बोर्ड ने निजी कंपनी को टेंडर दिया है। इतना ही नहीं, उस कंपनी पर निगरानी करने के लिए एक और कंपनी को ठेका दिया गया है। कंपनियों को 200 करोड़ का टेंडर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
मध्यप्रदेश में बनेगा श्रीकृष्ण पाथेय
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने राम वनगमन और भगवान श्रीकृष्ण के पाथेय के विकास कार्य को लेकर निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा कि, भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक