भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…
संविदाकर्मियों को मोहन सरकार का बड़ा तोहफा
काफी समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे संविदा कर्मियों को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। CPI इंडेक्स के आधार पर सवा लाख संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ा दिया गया है। अब संविदा कर्मियों को पारिश्रमिक के आधार पर 3.87 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर
केंद्र के बजट पर MP का रोडमैप
मध्य प्रदेश में लगातार सरकार कर्ज ले रही है जिससे प्रदेश पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रह है। लेकिन अब मोहन सरकार ने केंद्रीय बजट आने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि अब सरकार को खर्च कम करने और आय बढ़ाने पर मोहन करना होगा। पढ़ें पूरी खबर
CM मोहन यादव ने ‘अग्रदूत पोर्टल’ किया लांच
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ नागरिकों तक पहुंच बनाने एवं लाभार्थियों को योजनाओं संबंधी जानकारी भेजने के लिए संचार क्रांति का भरपूर उपयोग कर रही है। आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए अग्रदूत पोर्टल को लांच किया है। पढ़ें पूरी खबर
स्ट्रीट वेंडरों को मोहन सरकार दे सकती है बड़ा गिफ्ट
मध्य प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के तहत दिए जाने वाले ऋण (लोन) की राशि बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) स्ट्रीट वेंडरों (Street Vendors) को दिए जाने वाले लोन की रकम बढ़ा सकते हैं। इस पर विचार करने के बाद जल्द इसे लेकर फैसला आ सकता है। बताया जा रहा है कि समय पर ऋण जमा करने पर उन्हें एक लाख रुपए मिल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
तमिलनाडु दौरे पर सीएम मोहन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तमिलनाडु के दौरे पर है। जहां उन्होंने वस्त्र इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के औद्योगिक संस्थान मध्यप्रदेश में औद्योगिक इकाइयां प्रारंभ कर प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएं, साथ ही मध्यप्रदेश की अर्थ व्यवस्था को सशक्त करें। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस विधायक के घर छापा
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ी खबर आ रही है जहां कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर पर असम पुलिस ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक 64 करोड़ से अधिक फ्रॉड के मामले में यह छापामार कार्रवाई की गई है। विधानसभा चुनाव से पहले भी असम पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी थी।
बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का केस
मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता ने तलाकशुदा महिला की तंगी का फायदा उठाकर उसे आर्थिक मदद पहुंचाई। इसके बाद उसे अपनी ऑफिस में नौकरी पर रख लिया। इस दौरान कार्यालय में ही शारीरिक संबंध बनाया। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध हालत में मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां स्टेट जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एसपी ऑफिस के सामने कार में उनकी डेड बॉडी मिली है। पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। पढ़ें पूरी खबर
‘कल्कि 2898 AD’ फिल्म के निर्माता को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भेजा नोटिस
अमिताभ बच्चन और प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। प्रोड्यूसर ने अब तक करोड़ों रुपए की कमाई कर ली है जो अब भी जारी है। लेकिन इसे लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म ‘कल्कि’ हमारे हिंदू धर्म के आस्था के साथ खिलवाड़ है। इसे लेकर उन्होंने अब फिल्म के निर्माता और निर्देशक को एक नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
MP के इन टूरिस्ट प्लेस पर लगा बैन
मध्य प्रदेश में प्राकृतिक झरने और डैम के नजारों का लुत्फ लेने के दौरान कई हादसे होने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। बारिश में पर्यटन स्थल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही महू तहसील के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के अभाव में जाने पर रोक लगा दी गई है। वहीं तिंछा फॉल, चोरल फॉल, चोरल डेम, सीतलामाता फॉल, कजलीगढ़, मेहंदी कुंड, जामन्या कुण्ड भी पर्यटक नहीं जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
NDRF ने सिखाए बाढ़ आपदा से बचाव के तरीके
मध्य प्रदेश में मानसूनी सीजन में बाढ़ आपदा के भीषण हालात ग्वालियर चंपल अंचल सहित प्रदेश में कई जिले में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार की मांग पर NDRF की टीम ने लोगों को आपदा और बाढ़ जैसे हालात में कैसे सर्वाइव और बचाव किया जा सकता है, इसके बेसिक फंडामेंटल प्रदेश में सिखा रही है। पढ़ें पूरी खबर
क्रिकेटर आशुतोष शर्मा पहुंचे भोपाल
IPL 2024 के स्टार बल्लेबाज आशुतोष शर्मा का मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां आशुतोष का भव्य स्वागत किया गया। वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस दौरान आशुतोष शर्मा के चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़ें पूरी खबर
हवाई सेवाओं पर HC गंभीर
जबलपुर से हवाई सेवाओं की अनिश्चितता को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए चार एयरलाइन कंपनियों को ईमेल से नोटिस भेजने के निर्देश दिए है। HC ने पूछा है कि आखिर अन्य शहरों की तुलना में जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं कम क्यों है ? पढ़ें पूरी खबर
खजुराहो एयरपोर्ट को देश में 10वां और MP में पहला स्थान
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने देश में संचालित 61 हवाई अड्डों पर ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण (Customer Satisfactions Survey 2024) की रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट को देश में 10वां और मध्यप्रदेश में पहला स्थान मिला है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक