भोपाल। MP TOP NEWS: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया बुंदेलखंड को बड़ी सौगात दी है. खरगोन में आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोंच-नोंच कर मार डाला. नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा में तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिगवैया भी बर्खास्त कर दिया गया है. अजीत सिंह भदौरिया एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता बनाए गए हैं. सिवनी जिले में गौवंश हत्या मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है. दमोह में तीन लोगों ही हत्या कर दी गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

कल होगी मोहन कैबिनेट की बैठक

 कल 25 जूनकोमंत्रालय में साढ़े दस बजे कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में 1 दर्जन प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। इसमें गौ संवर्धन और संरक्षण, नगरीय विकास एवं आवास, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा से जुड़े अहम प्रस्ताव पर मंथन होगा। पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने दी बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड को बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Scindia) ने यह सौगात दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले साल में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल (Madhya Pradesh League Scindia) में सिलेक्शन होगा. पढ़ें पूरी खबर

आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोंच-नोंच कर मार डाला

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने 2 साल की मासूम बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा में तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिगवैया भी बर्खास्त

मध्य प्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़े में सरकार एक्शन में है और लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अब तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिगवैया को भी बर्खास्त कर दिया गया है। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

अजीत सिंह भदौरिया बने एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता

मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता (MP Congress Chief Spokesperson) की नियुक्ति की है। पार्टी ने अजीत सिंह भदौरिया (Ajeet Singh Bhadauria) को मुख्य प्रवक्ता बनाया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

चार पुलिसकर्मी लाइन अटैच

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में गौवंश हत्या मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा ने मामले में 4 पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

दो युवकों की गोली मारकर हत्या, एक को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दमोह के बांसा में तिहरे हत्याकांड से पूरा क्षेत्र दहल गया। ट्रिपल मर्डर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। हत्या क्यों हुई इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। हर कोई जबी जुबान हत्या की ही चर्चा कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

अजीबोगरीब कारनामा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। जहां 72 घंटे के अंदर ही सीएमओ (CMO) के निलंबन (Suspension) का आदेश वापस ले लिया गया। वहीं आयुक्त ने अब सस्पेंड की जगह विभागीय जांच (Departmental Inquiry) के आदेश (Order) दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता की हत्या के दोनों आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

बीजेपी नेता (युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष) मोनू कल्याण की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि दोनों ही बदमाश अन्य राज्य भागने की फिराक में थे। पढ़ें पूरी खबर

MPPSC पेपर लीक मामले में दर्ज हुई FIR

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एमपीपीएससी पेपर लीक (Paper Leak) मामले में आयोग से जुड़े अधिकारियों ने संयोगितागंज थाने पर शिकायती आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट सहित 420 अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ता शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

गौवंश हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गोवंश हत्या मामले में आज सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. ग्वारी गांव में गौ हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाहिद खान के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी शादाब और इरफान के मकान पर भी बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया गया है. पुलिस की छावनी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पढ़ें पूरी खबर

शराबी CMHO का Video Viral

ब एक आम आदमी शराब पीकर गाड़ी चलाता है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाती है. लेकिन जब एक जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी शराब के नशे में धूत और अर्धनग्न अवस्था में ट्रिपलिंग करते हुए यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाएं तो क्या उस पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करेगा? ये सवाल उठना लाजमी है… क्योंकि मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के सीएमएचओ साहब जिम्मेदारियों को छोड़कर छोड़कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक चलाते नजर नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m