भोपाल। MP TOP NEWS: बीजेपी नेता अक्षय कांति बम को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने धारा 307 में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ा दी है। दमोह में पति ने अपनी पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। फिर खुद भी फांसी लगा दी।  गेहूं खरीदी में गड़बड़ी मामले में सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए आईएएस अधिकारी को हटा दिया है। प्रदेश में डकैती की दो घटनाओं से सनसनी फैल गई। राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद दिग्विजय सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने जयविलास पैलेस पहुंचे। 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…   

महाराज’ के पैलेस पहुंचे ‘राजा’

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज ग्वालियर में सिंधिया रियासत के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस पहुंचे। जहां उन्होंने सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान पूर्व सीएम ने सिंधिया के साथ लगभग 20 मिनट तक चर्चा की। यहां पढ़ें पूरी खबर

पति ने पत्नी और बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगा ली फांसी

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के रोणा पटना गांव में पति ने अपनी पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद ने फंदे से झूलकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद हिंडोरिया थाना प्रभारी अमित गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर

अक्षय बम को HC से नहीं मिली राहत

 बीजेपी नेता अक्षय कांति बम को फिलहाल राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने धारा 307 में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ा दी है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 मई को होगी। इंदौर सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत आवेदन खारिज होने के बाद अक्षय बम ने उच्च न्यायालय की शरण ली हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

गेहूं खरीदी में गड़बड़ी को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन, IAS अधिकारी को हटाया

 मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी में गड़बड़ी और वेयरहाउस को लेकर सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव लोकेंद्र जाटव को सरकार ने हटा दिया है। लोकेंद्र जाटव वित्त विभाग में सचिव बनाए गए हैं। वहीं आयुक्त कोष और लेखा विभाग का भी प्रभार दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

निलंबित ASI की मौत, भाई, भतीजे और भाभी पर लगे जहर देने के आरोप

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बेहद सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक निलंबित ASI की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई, भतीजे और भाभी पर जहर खिलाने के आरोप भी लगे हैं। उन्होंने अपनी मौत से पहले एक वीडियो भी बनाया था जिसमें इन सभी लोगों पर जमीन-विवाद में पॉइजन खिलाने के आरोप लगाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

डकैती की दो घटनाओं से थर्राया MP

मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच प्रदेश के 2 जिलों में डकैती की 2 बड़ी घटनाएं हुई हैं जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। खरगोन में हथियारों से लैस 6 से ज्यादा बदमाशों ने देर रात घर घुसकर मां और बेटी के ऊपर हथियार रखकर लाखों रुपए की लूट कर ली। दूसरी तरफ अलीराजपुर में 8 लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप धावा बोल दिया। बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला के गले में वार कर दिया और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बसपा नेता की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बसपा नेता की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के आरोपी रानू राजा उर्फ़ राजकुमार सिंह पर एसपी ने 90 हजार का इनाम घोषित किया था। बता दें कि चार मार्च को आरोपी के द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर छतरपुर के गजराज पैलेस के पास महेंद्र गुप्ता की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा कुख्यात आरोपी ने पूर्व में की गई चार हत्याएं करना भी स्वीकार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP Nursing College Scam: कमलनाथ ने जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। कॉलेज के चेयरमैन से लेकर सीबीआई अफसरों के इस घोटाले में शामिल होने के बाद अब इसकी जांच पर ही सवाल उठने लगे हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष इस मुद्दे को भुनाने में जुट गई है। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसे लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़  रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

भाजपा नेता सट्टा कांड में TI पर गिरी गाज

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भाजपा नेता सट्टा कांड (Betting Scandal) में टीआई (TI) पर गाज गिरी है। वरिष्ठ अफसर ने थाना प्रभारी को निलंबित (Suspend) कर दिया है। डीसीपी (DCP) के निर्देशन पर सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई थी। अन्य पुलिसकर्मियों पर भी जल्द कार्रवाई होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान की बावरिया महिला गैंग गिरफ्तार

मध्यप्रदेश पुलिस ने राजस्थान की बावरिया महिला गैंग के दो पुरूष और पांच महिला सहित 7 सदस्यों को पकडा है। गैंग से चोरी के जेवरात भी बरामद हआ है। गैंग में दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H