भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

छिंदवाड़ा को तोड़कर एक और जिला बनाने की तैयारी

मध्यप्रदेश में एक और नया जिला बहुत जल्द अस्तित्व में आने वाला है। प्रदेश के छिंदवाड़ा को तोड़कर एक और जिला बनाने की तैयारी चल रही है। यदि ऐसा हुआ तो अब प्रदेश में 55 नहीं कुल 56 जिले हो जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर से कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। प्रदेश के संविदा के बाद नियमित कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलेगी ! नियमित कर्मचारियों का अगस्त में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। पढ़ें पूरी खबर

MP में मेडिकल टीचर्स का विरोध

मध्य प्रदेश सरकार ने नीमच, सिवनी और मंदसौर के मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को पूरा करने के लिए अन्य कॉलेजों से शिक्षकों को “संलग्न” करने का आदेश जारी किया है। इस पर प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (PMTA) ने कड़ा विरोध जताया है। सरकार ने फैकल्टी की कमी और नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को इन कॉलेजों में भेजने का फैसला किया है। इसके लिए गांवों में कार्यरत बॉन्डेड क्षेत्रों और विभिन्न स्वशासी मेडिकल कॉलेजों से शिक्षकों को अस्थायी रूप से इन कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

तमिलनाडु में खुलेगा MP का उद्योग कार्यालय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए कोयंबटूर तमिलनाडु में एमपी का एक उद्योग कार्यालय खोला जाएगा। यह कार्यालय मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच व्यापार व्यवसाय बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा। वहीं उन्होंने कहा कि एमपी के विभिन्न नगरों में रीजनल समिट का आयोजन किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

2 स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड

 मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में लल्लूराम डाॅट काॅम की खबर का बड़ा असर हुआ है। डायरिया से मौत मामले में कलेक्टर ने 2 स्वास्थ्यकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। Lalluram.com ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर

MP में कितनी विशेष पिछड़ी जनजाति

 बैगा, भारिया और सहरिया… मध्य प्रदेश की ये विशेष पिछड़ी जनजातियां प्रदेश के कितने जिलों में निवासरत हैं, तो इनकी कुल आबादी कितनी है। सरकार की ओर से इन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। जून 2024 की स्थिति में सरकार ने इसका लेखा-जोखा तैयार किया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि 11 लाख 85 हजार 374 लोगों में से 10 हजार 726 के आधार कार्ड बनना शेष हैं, जबकि एक लाख 55 हजार 184 आबादी को जाति प्रमाण-पत्र की दरकार है। पढ़ें पूरी खबर

कालीचरण महाराज के बिगड़े बोल

अपने बयानों से विवादों में रहने वाले कालीचरण उर्फ काली महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘देश के मुसलमान थूक जिहाद कर रहे है। हिंदुओं को सतर्क रहना चाहिए और हिंदुओं को इनकी दुकानों से कुछ नहीं खरीदना चाहिए।’ साथ ही कालीचरण महाराज ने उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा मार्ग में दुकानों पर नेमपेल्ट लगाने वाले आदेश का समर्थन किया है। पढ़ें पूरी खबर

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 5 प्रसूताओं की मौत

मध्य प्रदेश का दमोह जिला अस्पताल लापरवाही और मानवता को शर्मशार करने वाली घटनाओं के लिए चर्चाओं में रहता है। अब अस्पताल में ऐसी घटना घटी है, जिससे लोग दहशत में हैं। लाेग अस्पताल को मौत का अस्पताल कहते हुए नजर आ रहे हैं। ये खबर आपको जरूर चौंका देगी और आप भी कह कहयेंगे कि यह वाकई मौत का अस्पताल है। पढ़ें पूरी खबर

बाढ़ को लेकर मोहन सरकार अलर्ट

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी जिले में अतिवृष्टि के कारण कई स्थानों पर जल भराव की दशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कटनी जिले में बाढ़ की गंभीर स्थिति की जानकारी मिलने पर कटनी जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी ली। सीएम ने अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

‘झोलाछाप’ डॉक्टर के इंजेक्शन से वृद्ध की मौत

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिलें में एक बार फिर एक बुजुर्ग की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चक्कर में चली गई। साइकिल सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग को ऑटो ने पकरी रैयत और रूसा के बीच टक्कर मारी थी। जिससे गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग का इलाज ऑटो चालक द्वारा गांव के एक झोलाछाप डाक्टर से गुरुवार की सुबह कराया गया। मामला बिगड़ने के बाद घायल बुजुर्ग का बेटा उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर रवाना हुआ, लेकिन अस्पताल में पहुंचे ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m