भोपाल। MP TOP NEWS: नर्सिंग छात्रों के लिए खुशखबरी सामने आई है. परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जबलपुर से गायों का कंकाल मिलने सनसनी फैल गई. बुरहानपुर जिले से नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. छतरपुर में दलित युवक को निर्वस्त्र कर बदमाशों ने पीटा. देवास जिला अस्पताल में करोड़ों का घोटाला हुआ है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

Amrawara by-election: कांग्रेस के डमी अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। आज नाम वापसी का आखिरी दिन था। आज कांग्रेस के दो डमी समेत 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया। कांग्रेस नेता नवीन मरकाम और जतन उईके ने नाम वापस लिया है। पढ़ें पूरी खबर

नर्सिंग छात्रों के लिए खुशखबरी, परीक्षा का टाइम टेबल जारी

मध्य प्रदेश के नर्सिंग छात्रों के लिए बड़ी खबर है। करीब 3 साल बाद नर्सिंग कॉलेजों में परीक्षा होगी। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर (Madhya Pradesh University of Medical Sciences Jabalpur) ने नर्सिंग परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 8 अगस्त से शुरू होंगी। जो 27 अगस्त तक चलेंगी। एमएमसी नर्सिंग फस्ट ईयर की परीक्षाएं 13 अगस्त से शुरू होगी। 27 अगस्त को इसका आखिरी पेपर होगा। पढ़ें पूरी खबर

सिवनी के बाद अब यहां मिले गायों के 50 कंकाल

मध्य प्रदेश के जबलपुर से गायों का कंकाल मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कटंगी के पास करीब 50 से ज्यादा गाय और गोवंश के सिर और अन्य अंग बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि अवशेष कई दिन पुराने हैं। पढ़ें पूरी खबर

नाबालिग से गैंगरेप

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब तबीयत ठीक नहीं होने की चलते परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के दौरान [पता चला की पीड़िता पांच माह की गर्भवती है। ये सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। पढ़ें पूरी खबर

स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘आपातकाल’ का संघर्ष

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में आपातकाल का संघर्ष पढ़ाया जाएगा। मीसाबंदियों को एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) की सुविधा दी जाएगी। एयर टैक्सी (Air Taxi) किराए में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा एमपी में टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं लगेगा। पढ़ें पूरी खबर

युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक कट्टा और धारदार हथियार भी जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, आईटी एक्ट और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: दलित युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला: अरुण यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- खत्म हो गया है लॉ एंड आर्डर

इसे भी पढ़ें: नाबालिग को नग्न कर बुरी तरह पीटा: रहम की भीख मांगता रहा युवक, पीटते रहे बदमाश, Video वायरल

3 जुलाई को पेश होगा MP का बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (Madhya Pradesh Assembly Monsoon Session) 1 जुलाई से शुरू होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 3 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। सत्र शुक्रवार 19 जुलाई तक चलेगा जिसमें 5 अवकाश रहेंगे। विधानसभा ने 14 बैठकों की सारणी जारी कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

जिला अस्पताल में करोड़ों का घोटाला

मध्य प्रदेश के देवास से बड़ी खबर सामने आई है। सीएमएचओ कार्यालय में करोड़ों रुपए की अनियमितताओं के मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही इसमें अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। ये मामला मार्च में सामने आया था। जिसके बाद से मामले की जांच की जा रही थी। पढ़ें पूरी खबर

राजस्व निरीक्षक निलंबित

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के एक राजस्व निरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने घर पर चड्डी-बनियान पहने और शराब के नशे में धुत किसान से सीमांकन के बदले रुपयों की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं उसने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। वहीं कलेक्टर ने वायरल वीडियो के आधार पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: 3 पटवारी निलंबित: एक तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस, इस वजह से कलेक्टर ने की कार्रवाई    

6 कॉलेजों पर STF ने दर्ज की FIR

मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के बाद अब B.Ed-D.Ed कॉलेजों का फर्जीवाड़ा देखने मिला है. इस फर्जीवाड़े में ग्वालियर अंचल के 6 कॉलेज पर STF ने FIR दर्ज की है. साथ ही इस मामले में STF ने NCTE और जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रमुख को नोटिस भी जारी किया है. STF की जांच में सामने आएगा कि ये फर्जी कॉलेज अब तक कितनी डिग्रियां बांट चुके हैं. साथ ही इनके तार कहां-कहां तक फैले हैं. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m