भोपाल। MP TOP NEWS: पेपर लीक पर मोहन सरकार नकेल कसेगी. 7 जुलाई को BJP की बड़ी बैठक होगी. ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने पटवारियों को नोटिस जारी किया है. शहडोल में कोयले से भरी एक मालगाड़ी पलट गई. छतरपुर जिले एक बस यात्री में महिला के बैग से गौमांस मिलने से हड़कंप मच गया. ग्वालियर में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

पेपर लीक पर नकेल कसेगी मोहन सरकार

भी हाल ही में नीट सहित अन्य परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों या पेपर लीक को लेकर मध्य प्रदेश सरकार बेहद सतर्क है। राज्य सरकार अब पेपर लीक व परीक्षाओं में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने की तैयारी में है। पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 लागू करने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। पढ़ें पूरी खबर

7 जुलाई को BJP की बड़ी बैठक

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। जिसमें एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग में संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

27 पटवारियों को नोटिस

मध्य प्रदेश की ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने पटवारियों को नोटिस जारी किया है। सीमांकन, नामांकन सहित राजस्व कार्यों में देरी के चलते 27 पटवारियों को नोटिस दिया गया है। सायबर तहसील प्रोजेक्ट के बावजूद लेटलतीफी पर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर

पटरी से उतरी मालगाड़ी

मध्य प्रदेश के शहडोल में कोयले से भरी एक मालगाड़ी पलट गई। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जिससे दूसरी ट्रैक में खड़ी एक मालगाड़ी भी प्रभावित हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल राहत कार्य जारी है। पढ़ें पूरी खबर

बस में मिला गौमांस

मध्य प्रदेश छतरपुर जिले में बस यात्री में महिला के बैग से गौमांस मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मांस को जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

पति जेल में इधर पत्नी से दुष्कर्म

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे नौकरी लगवाने का झांसा देकर होटल में मिलने बुलाया फिर उसके साथ बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।महिला की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

रिवाल्वर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा अधिकारी

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अधिकारी के रिवाल्वर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचने पर बवाल मच गया। अधिकारी को रिवाल्वर के साथ देख न्यू मार्केट के व्यापारी आग बबूला हो गए। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी शैलेंद्र सिंह भदोरिया पर व्यापारियों ने धमकी देने के आरोप लगाए है। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में तीन मौत

मध्यप्रदेश में एकबार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सीहोर जिले के आष्टा में भोपाल इंदौर हाइवे पर किलारामां के पास बीती रात एक कार आइशर मालवाहक वाहन में घुस गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पढ़ें पूरी खबर

पहली बार एक सीजन में हुई 5 करोड़ से अधिक की कमाई

देश दुनिया में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए जाना जाता है। पन्ना टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को आसानी से बाघों के दीदार हो जाते हैं यही कारण है कि देश के साथ-साथ पन्ना टाइगर रिजर्व में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। लेकिन इस बार सीजन में रिकॉर्ड तोड़ आय प्राप्त हुई है। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में हुआ सफल मेट्रो का ट्रायल

मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई इंदौर के रहवासियों के अच्छी खबर है। शहरवासियों को बहुत जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सुविधाएं मिलेगी। इसी कड़ी में आज मेट्रो ट्रेन फास्ट स्पीड का सफल परीक्षण किया गया। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m