भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

IT सेक्टर में निवेश लाने बेंगलुरु जाएंगे CM मोहन

मध्य प्रदेश में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने सरकार नए-नए नवाचार कर रही है। कॉन्क्लेव का आयोजन कर बड़ी-बड़ी कंपनियों को मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करने और उद्योगों को स्थापित करने का न्यौता दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आईटी IT सेक्टर में निवेश लाने अगले महीने बेंगलुरु जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की बैठक में CM रखेंगे 7 महीने का लेखा-जोखा: PM के सामने डॉ मोहन देंगे अपने कार्यकाल का प्रेजेंटेशन

 मंत्री से ठगी की कोशिश

मध्य प्रदेश में साइबर जालसाजों के हौसले बुलंद हैं। ठग आम आदमी ही नहीं बल्कि अब तो मंत्रियों को भी ठगी का शिकार बनाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां वन मंत्री रामनिवास रावत से ठगी की कोशिश की गई है। जालसाज ने खुद को भाजपा के संगठन मंत्री का पीए बताकर पैसे मांगे। जब इसकी जांच की गई तो कॉल फर्जी पाया गया। जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर

Tribal Department के असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार

 मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के वर्तमान और डिंडोरी के पूर्व जनजातीय विभाग  (Tribal Department) के सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भोपाल के एक होटल से पकड़ा गया है। अफसर पिछले पांच महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर

BSNL के रिटायर्ड अधिकारी से ‘Bitcoin’ के नाम पर ठगी

 बीएसएनल के रिटायर्ड सबडिविजनल अधिकारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने बिटकॉइन के नाम पर धोखाधड़ी कर 14 लाख 96 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पहले टेलीग्राम पर घर बैठे रेटिंग का झांसा दिया, फिर अपनी बातों में उलझा कर टेलीग्राम पर डाटा टास्क में बिटकॉइन परचेज सेल का तरीका बताया। धोखाधड़ी की शिकायत रिटायर्ड कर्मचारी ने क्राइम ब्रांच से की, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा जलाने का रास्ता साफ

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाना का जहरीला कचरा जलाने का रास्ता साफ हो गया है। 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाया जाएगा। इसमें 126 करोड़ का खर्च आएगा। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, सेंट्रल पाल्युशन बोर्ड और पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयारी की है। वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कचरा जलाने के लिए राशि आवंटित की है। कचरे को यूका फैक्ट्री से इंसीरेनेटर तक पहुंचाने और निपटान के लिए 126 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर किया है। पढ़ें पूरी खबर

Porn Video देखकर किया बहन का रेप

पुलिस को जवा थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता हाथ लगी है. एसपी विवेक सिंह ने अंधे कत्ल के राज का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि 9 साल की नाबालिग बच्ची से उसके 13 साल के भाई ने दुष्कर्म किया. फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर

7 अगस्त तक 70 हजार अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति

मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा निर्णय सामने आया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 7 अगस्त तक 70 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इस आश्य का आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

डायरिया से 3 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य और पीएचई मंत्री संपतियां उईके के गृह जिले मंडला के ग्राम माधोपुर डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया। यहां डायरिया के प्रकोप से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

BA की एग्जाम में स्टूडेंट्स कर रहे थे चीटिंग

मध्य प्रदेश में नकल के मामले में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर जिले से सामने आया है। जहां स्टूडेंट्स शिक्षकों की मौजूदगी में नकल कर रहे थे। दरअसल, छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविधालय में भोज यूनिवर्सिटी की BA की फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही थी। लेकिन महाविधालय के तीनों ही कक्षों में केन्द्राध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा सहित शिक्षकों और स्टूडेंट्स के कारनामे से आप के होश उड़ जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता की फैक्ट्री में भीषण आग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आगजनी की बड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस नेता की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद घटनास्थल में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m